Kullu News: महंगाई की धूप में भी चमकी धनतेरस की रोशनी

कुल्लू के बाजारों में खरीदारी करने के लिए उमड़ी लोगों की काफी भीड़बर्तन और आभूषणों की दुकानों में लगा रहा लोगों का जमावड़ासंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। महंगाई की चमक के आगे जेब भले ही कांपी हो, मगर धनतेरस की आस्था और परंपरा ने बाजारों में रौनक बिखेर दी है। कुल्लू के बाजारों में शनिवार को एक बार फिर वही पुरानी चमक लौट आई। महिलाएं सजी-धजी दुकानों पर हार-झुमकों की चमक में भविष्य की संपत्ति देख रही थीं। चाहे सोने-चांदी की कीमतें ऊंचाई छू रही हों या आपदा ने जिंदगी की रफ्तार धीमी कर दी हो लेकिन खरीदारी का उत्साह थमा नहीं। परंपरा और जरूरत के बीच जूझते लोगों ने फिर साबित कर दिया कि त्योहारों में भावना की कीमत, सोने-चांदी से कहीं ज्यादा होती है।धनतेरस के दिन लोग बर्तन और आभूषण खरीदने के लिए पहुंचे। दिनभर खरीदारी का दौर चला। सुबह के समय जरूर बाजार में इक्का-दुक्का लोग दिखाई दिए लेकिन दोपहर होते-होते अच्छी-खासी भीड़ जुटने लगी। दुकानों में भी लोगों का जमावड़ा देखा गया। खासकर बर्तन और ज्वेलर्स की दुकानों में काफी संख्या में महिलाएं जुटीं। बर्तन के साथ सोने-चांदी के आभूषण खरीदते हुए दिखे। कारोबारियों का कहना है कि इस बार आपदा के कारण काफी असर देखने को मिला है। बावजूद इसके खरीदार पहुंच रहे हैं। ज्वेलरी की दुकानों में भी भीड़ रही। ज्वेलर्स के अनुसार भले ही सोना महंगा हो गया हो लेकिन महिला दो से तीन लाख के हार और अन्य आभूषण देख रही हैं। खरीदारी को भी प्राथमिकता दे रही हैं। --इस बार कम कारोबार की उम्मीद थी लेकिन आपदा के बावजूद लोग लाखों के सोने के आभूषण खरीद रहे हैं। कारोबार ज्यादा अच्छा तो नहीं रहा लेकिन संतोषजनक जरूर है। सोने के भाव बढ़ने से कम कारोबार होने की उम्मीद थी लेकिन खरीदार आने से कारोबार चल पड़ा है। - पवित्र सिंह, ज्वेलर--सोना काफी महंगा हो गया है। इसका भाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सोना अब संपत्ति के रूप में खरीदा जाएगा। आने वाले समय में सोने के भाव और बढ़ेंगे। इससे खरीदने बाले को फायदा मिलेगा। जिनके घरों में बेटियों की शादी आदि हो तो उन्हें मजबूरी में भी महंगा खरीदना पड़ेगा। - निर्मला महंत--सोना-चांदी खरीदना आम लोगों के वश से बाहर होता जा रहा है। पिछली बार की अपेक्षा सोने चांदी के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। इससे गरीब तबके की महिलाओं पर ज्यादा असर पड़ा है। वह अपने साथ-साथ अपनी बेटियों के लिए भी सोना-चांदी के आभूषण नहीं खरीद सकेंगे। - वंदना, गृहिणी-- कुल्लूमेंधनतेरसकेमौकेपरवर्तनकीदुकानोंमेंखरीदारीकरतेलोग।-संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: महंगाई की धूप में भी चमकी धनतेरस की रोशनी #TheLightOfDhanterasShinesEvenInTheHeatOfInflation #SubahSamachar