Muzaffarnagar News: ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

- सरिया और मोटर साइकिल बरामद, मोबाइल के गिरकर स्क्रीन टूटने पर हुआ था विवाद फोटोसंवाद न्यूज एजेंसीचरथावल। तीन दिन पूर्व थानाभवन मार्ग पर ट्रैक्टर- ट्रॉली चालक मुनीर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी नंगला राई निवासी शौकीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस के सामने मोबाइल फोन की स्क्रीन टूटने के बाद गुस्से में तीन अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सरिया और माेटर साइकिल बरामद कर ली है।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 24 फरवरी को वह अपने साथी नंगला राई निवासी शायान, फारुख और रोबिन के साथ ट्रैक्टर-ट्राॅली से चम्मच के पैकेट बनवाकर चरथावल से गांव लौट रहा था। घटना के दिन शामली जिले के गढ़ी पुख्ता के गांव बूंटा निवासी मुनीर मुजफ्फरनगर से तुड़ा बेचकर वापस लौट रहा था। मुनीर ने चरथावल कस्बे से निकलने के बाद अपना ट्रैक्टर उनके ट्रैक्टर से आगे निकाल लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक मुनीर के ट्रैक्टर का अगला पहिया टकराने से आरोपी शौकीन का मोबाइल फोन गिरकर टूट गया। इसी बात पर गुस्से में उनकी मुनीर के साथ गाली-गलौज और कहासुनी हो गई। ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन मुनीर ट्रैक्टर दौड़ा कर गांव से आगे ले गया। इसके बाद शौकीन आदि ने ट्रैक्टर-ट्राॅली गांव नंगला राई में खड़ी कर मोटर साइकिल से मुनीर की ट्रैक्टर-ट्राॅली का पीछा किया। बिरालसी भट्ठे से कुछ पहले ट्रैक्टर रुकवाकर मारपीट की। धारदार सरिये के हमले से मुनीर की मौत हो गई थी। सीओ ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 18:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार #TheMainAccusedInTheMurderOfATractor-trolleyDriverHasBeenArrested #SubahSamachar