Basti News: बाजार में रौनक...खूब बिके फूल व सजावटी सामान
बस्ती। दीपोत्सव पर खरीदारों की भीड़ से बाजार गुलजार रहा। साज सज्जा और फूलों की बिक्री खूब हुई। शहर में जगह-जगह सजी दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। गेंदा फूल की मांग बढ़ी तो दर में भी अंतर आ गया।दिवाली पर जिलेभर के बाजार रोशन रहे और भीड़ बढ़ने के साथ ही कारोबार बढ़ गया। बाजार में सोमवार को सुबह से लोगों ने पहुंचकर खरीदारी करनी शुरू कर दी थी। त्योहार पर सजावट के सामान के अलावा मिठाई और गिफ्ट आइटम की बिक्री बढ़ी है। लोगों ने त्योहार पर ड्राईफ्रूट्स की खूब खरीदारी की।दिवाली पर खरीदारी करने के लिए बाजारों में सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ लगी रही। लोगों ने गिफ्ट, मिठाई व अन्य सामान की खूब खरीदारी की। गांधीनगर, पांडेय बाजार, मंगलबाजार, कंपनीबाग, फौव्वारा तिराहा, कटरा समेत अन्य जगहों के बाजारों में गिफ्ट पैक, मिठाई, ड्राईफ्रूट व अन्य सामान की खरीदारी के लिए लोग पहुंचे। बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगी रही, जिससे बाजारों में रौनक दिखाई दी। बाजार में लोगों को लुभाने के लिए नए आइटम उपलब्ध रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:30 IST
Basti News: बाजार में रौनक...खूब बिके फूल व सजावटी सामान #BastiNews #SubahSamachar
