Una News: बंगाणा बाजार में दूसरे दिन भी चली निशानदेही की प्रक्रिया
पांच कनाल भूमि की हुई पैमाइश, नायब तहसीलदार रहे अनुपस्थितसंवाद न्यूज एजेंसीथानाकलां (ऊना)। बंगाणा बाजार में अवैध कब्जों के खिलाफ राजस्व विभाग की कार्रवाई मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। विभागीय टीम सुबह लगभग 11:00 बजे निशानदेही स्थल पर पहुंची और दोपहर 4:00 बजे तक निशानदेही का कार्य किया। इस दौरान लगभग पांच कनाल भूमि की पैमाइश की गई। मंगलवार को कार्रवाई में नायब तहसीलदार जितेंद्र शर्मा शिमला कोर्ट में आवश्यक कार्य के चलते उपस्थित नहीं रहे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में कानूनगो आशा देवी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने पैमाइश प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। टीम में कानूनगो विनोद सहगल, नीरज, पटवारी शिव कुमार सहित पंचायत प्रधान विजय कुमार,उप प्रधान अजय कुमार प्रतिनिधि मौजूद रहे।विभागीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार को जिस भूमि की पैमाइश की गई, वह क्षेत्र लंबे समय से विवादित माना जा रहा था। टीम ने मौके पर दुकानों, शेडों और नाले के किनारे बने निर्माणों की स्थिति का पुनः निरीक्षण किया। कुछ स्थानों पर लोगों से निर्माण की वैधता संबंधी दस्तावेज भी मांगे गए। स्थानीय निवासियों ने राजस्व विभाग के इस सतत अभियान की सराहना की और कहा कि वर्षों से बाजार क्षेत्र में नाले पर हुए कब्जों के कारण जल निकासी और यातायात में बाधा उत्पन्न होती रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विभाग इस अभियान को पारदर्शी ढंग से पूरा करेगा ताकि बाजार की पुरानी समस्याओं का समाधान हो सके। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि निशानदेही का यह कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। सभी रिपोर्टों के संकलन के बाद प्रशासन को अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अंतिम रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 17:37 IST
Una News: बंगाणा बाजार में दूसरे दिन भी चली निशानदेही की प्रक्रिया #TheMarkingProcessContinuedForTheSecondDayInBanganaBazaar. #SubahSamachar
