Dhar News: पीथमपुर में शिवम इंडस्ट्री में लगी आग बुझने के बाद फैली सनसनी, जले मलबे के बीच मिले दो नर कंकाल
धार के पीथमपुर के सेक्टर तीन स्थित शिवम् इंडस्ट्रीज में बीती रात लगी भीषण आग बुझने के बाद दो मानव कंकाल मिले हैं, आग पर काबू पाने के बाद सुबह पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया, जिसके बाद यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। ये भी पढ़ें-पहले मां को मार डाला, फिर कमरे में बंद होकर लाश के साथ बिताए 72 घंटे, पुलिस को बगल में सोता मिला फायर फाइटर्स को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी और रात करीब 3 बजे तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका। सुबह लगभग 8 बजे पुलिस प्रशासन ने कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ की, एक मजदूर ने बताया कि दो मजदूर लापता हैं और उनके फोन नहीं लग रहे हैं, इसके बाद थाना प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राख के ढेर और अन्य स्थानों पर बारीकी से तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान जले हुए टैंकर के नीचे दो मानव कंकाल दबे हुए मिले। इससे मौके पर मौजूद सभी लोग सहम गए। घटनास्थल पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार और नगर पालिका का अमला पहुंचा। मशीनों की मदद से टैंकर के नीचे से कंकालों को बाहर निकाला गया और नगर पालिका के शव वाहन में रखवाया गया। ये भी पढ़ें-चोरी करने गए दो युवकों की हुई जमकर धुनाई, बचने के लिए नाले में कूदा आरोपी, बाहर निकालकर फिर पीटा मृतकों में से एक की पहचान नीरज अहिरवार निवासी सागर के रूप में हुई है। नीरज दो बच्चों का पिता था, जिसमें एक बेटा और एक बेटी शामिल हैं, वही दूसरे व्यक्ति के गुजरात का निवासी होने की जानकारी मिली है, जो तीन-चार दिन पहले ही काम पर लगा था। उसकी पहचान के प्रयास जारी हैं। धार से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, शव कंकालों को परीक्षण के लिए भोपाल भेजा जा सकता है। अनुविभागीय अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद लगातार पानी का छिड़काव किया गया था। उन्होंने लापता मजदूरों और नरकंकाल मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि एफएसएल टीम जांच कर रही है और दूसरे व्यक्ति की पहचान की कोशिश जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:08 IST
Dhar News: पीथमपुर में शिवम इंडस्ट्री में लगी आग बुझने के बाद फैली सनसनी, जले मलबे के बीच मिले दो नर कंकाल #CityStates #Dhar #MadhyaPradesh #SubahSamachar
