Kanpur Dehat: शादी की बात नहीं बनी... तो ट्रेन के आगे लेटा युवक, जीआरपी ने बचाकर परिजनों को सौंपा

कानपुर देहात के झींझकक्षेत्र में शादी की बात नहीं बनने से दुखी युवक ने दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर झींझक स्टेशन के पास मालगाड़ी के सामने लेटकर जान देने का प्रयास किया। यह देख जीआरपी ने उसे पटरी से हटाकर बचा लिया। बाद में परिजनों को बुलाकर उसे घर भेज दिया। झींझक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जीआरपी हेड कांस्टेबल कश्मीर सिंह, जंग बहादुर सिंह व आरपीएफ के रामनारायण गश्त कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे कानपुर की तरफ से अप की लूप लाइन पर आ रही मालगाड़ी थी। ट्रेन से करीब 50 मीटर दूरी पर डेरापुर के नुनारी निवासी गंगाराम का बेटा जयप्रकाश (28) पटरियों पर लेट गया। यह देख जीआरपी और अरपीएफ कर्मियों ने दौड़कर उसे पटरियों से हटा लिया। पुलिस कर्मियों के द्वारा उसे समझाया गया और परिजनों को सूचना दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 22:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Dehat: शादी की बात नहीं बनी... तो ट्रेन के आगे लेटा युवक, जीआरपी ने बचाकर परिजनों को सौंपा #CityStates #Kanpur #Grp #Rpf #UpPolice #IndianRailway #MarriageCancelled #YouthSuicidalBehavior #SubahSamachar