Rohtak News: एमडीयू की महिला वालीबॉल टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए किया क्वालीफाई
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की महिला वालीबॉल टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वालीबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एमडीयू की टीम ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर की टीम को हराया। एमडीयू के खिलाड़ियों ने जीएनडीयू, अमृतसर को 25-14, 25-23 और 25-19 के स्कोर से हराया। खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की निरंतर मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 02:49 IST
Rohtak News: एमडीयू की महिला वालीबॉल टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए किया क्वालीफाई #TheMDUWomen'sVolleyballTeamQualifiedForTheAllIndiaInter-UniversityTournament. #SubahSamachar
