Dindori News: मंडला–डिंडौरी में गिरा पारा, रात को तापमान पहुंचा 11 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
सर्द हवाओं ने अब जिले में दस्तक दे दी है। मंडला और डिंडौरी में बीते कुछ दिनों से तापमान लगातार नीचे जा रहा है। मंगलवार की रात को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सुबह-सुबह ठिठुरन महसूस की गई। पहाड़ी और वन क्षेत्र वाले इलाकों में ओस की मोटी परतें जमने लगी हैं, वहीं लोगों ने अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश शुरू कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण तापमान में यह गिरावट दर्ज की जा रही है। मंगलवार रात मंडला में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री और डिंडौरी में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान दोनों जिलों में 25 से 26 डिग्री के बीच रहा। इस गिरावट के चलते सुबह और शाम के समय सर्दी का असर साफ महसूस किया जा सकता है। शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में लोग अब गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों में सर्दी-जुकाम के मामले बढ़ने लगे हैं। सरकारी अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में इन दिनों खांसी, बुखार और वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है। ये भी पढ़ें-बच्चेदानी की नली फटने से हुई खुशबू की मौत, गर्भपात के लिए दबाव डालने वाला प्रेमी कासिम हिरासत में मंडला जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. संजय पटेल का कहना है कि बदलते मौसम में छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने बताया कि सुबह जल्दी उठने या देर शाम खेलने से बचें, क्योंकि इस समय सर्द हवाएं ज्यादा प्रभाव डालती हैं। उन्होंने सलाह दी कि बच्चों को गुनगुना पानी पिलाएं, संतुलित आहार दें और उन्हें पूरी तरह ढककर रखें ताकि तापमान का असर कम हो। डिंडौरी के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि माता-पिता को बच्चों को ठंडी चीजें खाने से रोकना चाहिए और घर के अंदर साफ-सफाई बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ठंड के दिनों में वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है, इसलिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर बच्चों को कम ले जाएं। इस बीच बाजारों में ऊनी कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। दुकानों पर गर्म जैकेट, टोपी और मफलर की मांग में तेजी आई है। चाय और समोसे की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। ग्रामीण इलाकों में लोग खेतों से लौटते वक्त अलाव के पास बैठकर गर्मी ले रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले सप्ताह में तापमान में और गिरावट होगी। यदि ठंडी हवाएं इसी तरह जारी रहीं, तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है। विशेषज्ञों ने चेताया है कि आने वाले दिनों में ठंड और तीखी होगी, इसलिए सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 07:04 IST
Dindori News: मंडला–डिंडौरी में गिरा पारा, रात को तापमान पहुंचा 11 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी #CityStates #Dindori #MadhyaPradesh #MandlaDindoriCold #TemperatureDrop #ColdWinds #Dew #Cold #ViralInfection #HealthDepartment #SubahSamachar
