Saharanpur News: पारा चार डिग्री सेल्सियस रहा, ठंड से कांपे लोग
सहारनपुर। सर्दी का सितम लगातार बढ़ रहा है। न्यूनतम तापमान एक बार फिर पांच डिग्री से नीचे गिरकर चार डिग्री पर आ गया। दिन भर कोहरा छाए रहने और शीतलहर चलने से लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल सकी। आलम यह रहा कि दोपहर में भी सर्दी ने कंपकंपी छुड़ाए रखी। अगले 24 घंटे में हल्के बादलों के छाए रहने का अनुमान है। सोमवार की सुबह घना कोहरा रहा। पूर्वाह्न करीब 11 बजे तक कोहरा आसमान में चढ़ जाने से जमीनी मौसम तो साफ हो गया। अपराह्न करीब तीन बजे करीब दो घंटे के लिए हल्की धूप निकली, लेकिन वह लोगों को सर्दी से कोई खास राहत नहीं दिला सकी। क्योंकि दौरान भी 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवा चलती रही। इस कारण धूप भी बेसर रही और सर्दी से कंपकंपी बंद नहीं हुई। गर्म कपड़े भी लोगों को सर्दी से पूरी तरह राहत नहीं दे रहे थे। ऐेसे में लोग दोपहर में भी अलाव सेकते नजर आए। न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिक सर्दी के कारण गर्म कपड़ों, जूतों, ड्राई फ्रूट्स आदि के बाजार में तेजी है। लोगों को नहीं भा रहे रैन बसेरेबेघर लोगों को सर्दी से बचाव के लिए नगर निगम ने रैन बसेरों की व्यवस्था की हुई है। 50 बेड का रैन बसेरा जनमंच के पास संचालित है, लेकिन सड़कों किनारे रहने वाले लोग रैन बसेरे में जाने को तैयार नहीं है। नगर निगम के कर्मचारियों ने उनको रैन बसेरों में ले जाने के प्रयास भी किए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 23:42 IST
Saharanpur News: पारा चार डिग्री सेल्सियस रहा, ठंड से कांपे लोग #SaharanpurNews #SubahSamachar