Bareilly News: चटक धूप से एक डिग्री चढ़ा पारा, न्यूनतम लुढ़का
बरेली। हवा की दिशा बदलने से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर है। रविवार को चटक धूप निकलने से दोपहर में सड़कों पर राहगीरों की तादाद भी कम रही। धूल के गुबार उठते रहे। अधिकतम पारा एक डिग्री बढ़त से सामान्य से एक डिग्री अधिक 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि शाम को पहाड़ों की हवा के प्रवेश से पारा में एक डिग्री की गिरावट हुई। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 17.2 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिससे पहाड़ों की हवा का प्रवेश होने से अगले दो से तीन दिन तक हवा में नमी बढ़ने से गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है। अनुकूल माहौल बना तो बादल घिर सकते हैं। ब्यूरोमौसम इनपुट37.217.2धूप निकलेगी। हल्के बादल मंडराने का अनुमान है।सूर्योदय 5:56सूर्यास्त 6:33
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 02:48 IST
Bareilly News: चटक धूप से एक डिग्री चढ़ा पारा, न्यूनतम लुढ़का #TheMercuryRoseByOneDegreeDueToBrightSunshine #TheMinimumTemperatureFell #SubahSamachar