Kullu News: 'नशा त्यागो, जिंदगी नहीं' का दिया संदेश
कुल्लू कॉलेज के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर किया नशे पर प्रहाररूपी वैली छात्र संगठन की पहल की हो रही सराहना संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू में विद्यार्थी अब जागरूकता से नशे पर बार कर रहे हैं। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के रूपी वैली छात्र संगठन ने शनिवार को कुल्लू शहर में जागरूकता रैली निकालकर नशे पर कुठाराघात किया। इसमें छात्र संगठन को छात्र एसोसिएशन और समाज सेवी संगठनों का भी भरपूर सहयोग मिला। विद्यार्थियों ने जिला मुख्यालय ढालपुर स्थित लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र से खंड विकास अधिकारी, एसबीआई बैंक, ढालपुर चौक होते हुए वापस कलाकेंद्र तक जागरूकता रैली निकाली। इसमें नशे के खिलाफ लोगों खासकर युवाओं को जागरूक किया गया और उन्हें नशा त्यागे, जिंदगी नहीं थीम के तहत नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। रूपी वैली छात्र संगठन के अध्यक्ष ईशान ठाकुर ने कहा कि प्रदेश समेत जिला कुल्लू में नशे के मामले देखने को मिल रहे हैं। खासकर युवा पीढ़ी नशे की चंगुल में फंस रही है। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने और इससे दूर रहने का संदेश देने के उद्देश्य से संगठन ने रैली निकालने का निर्णय लिया था। संगठन ने अपने वार्षिक समारोह से पूर्व शहर में रैली निकाल लोगों को नशे के खिलाफ मुहिम चलाने का संदेश देने का प्रयास किया है। उधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष रीतिक ने कहा कि रूपी वैली छात्र संगठन ने बेहतर पहल की है। परिषद के छात्र कार्यकर्ताओं ने भी रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। कहा कि संगठन की पहल सराहनीय है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 18:09 IST
Kullu News: 'नशा त्यागो, जिंदगी नहीं' का दिया संदेश #TheMessageGivenWas'GiveUpAddiction #NotLife' #SubahSamachar