Bijnor News: बिजनौर - जिले में ढाई हजार किसानों को नहीं पहुंच रहा पर्ची का संदेश
-मोबाइल नंबर सही नहीं होने या बंद होना बना मुख्य कारण संवाद न्यूज एजेंसीबिजनौर। जनपद के करीब ढ़ाई हजार किसान ऐसे हैं, जिनके पास गन्ना आपूर्ति के लिए एसएमएस नहीं पहुंच रहा है। वजह, इन किसानों के मोबाइल नंबर सही अंकित नहीं या इनके मोबाइल फोन में इनबॉक्स खाली नहीं रहते है। जिले में करीब साढ़े तीन लाख गन्ना किसान है। गन्ना आपूर्ति के लिए किसानों को गन्ना समितियों की ओर से पर्ची के रूप में मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजा जाता है। मुख्यालय की समीक्षा में सामने आया है कि करीब ढाई हजार मोबाइल नंबर पर एसएमएस फेल हो रहे हैं। यानी जिले के करीब ढाई हजार किसानों को पर्ची का एसएमएस नहीं पहुंच रहा है। यह किसान क्रय केंद्रों पर जाने वाली पर्ची सूची से ही अपना गन्ना आपूर्ति करने को मजबूर है। अधिकारियों का कहना है कि इन किसानों के मोबाइल नंबर सही फीड नहीं है या मोबाइल फोन रिचार्ज नहीं है या इनके फोन का इन बॉक्स खाली नहीं है। इसी कारण एसएमएस फेल हो रहे हैं। गन्ना विभाग की ओर से किसानों को मोबाइल का इनबॉक्स खाली रखने व समय पर मोबाइल फोन रिचार्ज कराते रहने की अपील की जा रही है।बोले डीसीओ सही मोबाइल नंबर फीड नहीं होने आदि के कारण गन्ना पर्ची के एसएमएस फेल हो रहे हैं। इन समितियों के गन्ना पर्यवेक्षक को मोबाइल सही कराने के निर्देश दे दिए हैं।-पीएन सिंह, जिला गन्ना अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:46 IST
Bijnor News: बिजनौर - जिले में ढाई हजार किसानों को नहीं पहुंच रहा पर्ची का संदेश #TheMessageOfSlipIsNotReachingTwoAndAHalfThousandFarmersInTheDistrict #SubahSamachar