Kotdwar News: प्रवासियों की उमड़ी भीड़, तड़के ही लगानी पड़ीं दो अतिरिक्त बसें

संवाद न्यूज एजेंसीकोटद्वार। दिल्ली और एनसीआर से आए प्रवासी दीपावली मनाने के बाद वापस लौटना शुरू हो गए हैं। अब अगले तीन दिन तक परिवहन निगम की तैयारियों और प्रवासियों के धैर्य की परीक्षा होगी। दरअसल, कोटद्वार रोडवेज के सामने सीमित बसों के साथ दिल्ली, एनसीआर जाने वाले लोगों को परिवहन की सेवाएं मुहैया कराना चुनौतीपूर्ण होगा।बुधवार तड़के से ही बड़ी संख्या में प्रवासी कोटद्वार रोडवेज डिपो पहुंचना शुरू हो गए। कोटद्वार डिपो से तड़के चार और पांच बजे चलने वाली दो बसें ऑनलाइन बुक हो चुकी थीं। गनीमत थी कि इन बसों के अलावा अतिरिक्त बस उपलब्ध थीं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 4:30 बजे और 5:30 बजे दो अतिरिक्त बसें दिल्ली के लिए रवाना की गईं। इसके बाद यात्रियों की संख्या सामान्य रही। कोटद्वार के अलावा दुगड्डा, लैंसडौन, सतपुली आदि पर्वतीय क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दिल्ली, एनसीआर और विभिन्न राज्यों में रह रहे गढ़वाल के प्रवासी कोटद्वार पहुंचकर यहां से रोडवेज बसों से गंतव्य को जाना शुरू होंगे। डिपो प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर लिए जाने का दावा किया है। एआरएम अनुराग पुरोहित ने बताया कि सामान्य दिनों में औसतन 18 बजे दिल्ली, एनसीआर में भेजी जाती हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आधा दर्जन अतिरिक्त बसें भेजने की तैयारी की गई है।.वर्कशॉप पर मेंटेनेंस में खड़ी हैं कई बसेंदिल्ली रूट पर चलने वाली कोटद्वार डिपो की तीन बसें एक महीने के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। तब से तीनों बसें वर्कशॉप पर ही खड़ी हैं। वहीं, दिल्ली रूट पर संचालित एक अनुबंधित बस का अनुबंध मंगलवार को समाप्त हो गया। दिल्ली रूट पर ही चार बसें घटने से दिल्ली-एनसीआर के लिए अतिरिक्त बसें संचालित कर डिपो प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: प्रवासियों की उमड़ी भीड़, तड़के ही लगानी पड़ीं दो अतिरिक्त बसें #TheMigrantsWereSoThrongedThatTwoAdditionalBusesHadToBeDeployedEarlyInTheMorning. #SubahSamachar