Gurugram News: दूध विक्रेता को कहासुनी में घोंपा चाकू। हालत गंभीर,पुलिस कार्रवाई में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी।तावडू।उपमंडल के अंतर्गत सुनारी अतीत का मोड पर मंगलवार देर शाम एक दूध विक्रेता के साथ कुछ लोगों की कहासुनी हो गई। कहासुनी में दूध विक्रेता के पेट में चाकू घोंप दिया गया। जिसकी हालत गंभीर बताई गई है। घायल दूध विक्रेता का उपचार जारी है तो पुलिस जांच में जुटी है।पीड़ित के नजदीकी पप्पू ने बताया कि साहडोद भिवाड़ी राजस्थान निवासी तेजपाल दूध का काम करता है।मंगलवार शाम वह गांव निजामपुर में आया था।इसी दौरान कुछ लोगों के साथ उसकी कहासुनी हो गई।आरोप है कि देर शाम से जब तेजपाल घर लौट रहा था तो सुनारी अतीतका मोड़ पर कहासुनी से गुस्साए कुछ लोगों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया।शोर-शराबा होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।घायल को भिवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस का कहना है पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
Gurugram News: दूध विक्रेता को कहासुनी में घोंपा चाकू। हालत गंभीर,पुलिस कार्रवाई में जुटी #TheMilkSellerWasStabbedWithAKnifeInAnAltercation.ConditionSerious #PoliceEngagedInAction #SubahSamachar