Una News: विधायक ने पात्र परिवारों को राहत राशि के चेक किए वितरित

बोले, प्रदेश सरकार आमजन की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्धसंवाद न्यूज एजेंसीअंब(ऊना)। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने पात्र परिवारों को राहत राशि के चेक वितरित किए। रविवार को अंब विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन की हर समस्या तथा आवश्यकताओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है तथा पात्र परिवारों को राहत राशि समय-समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है। विधायक ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तथा राहत प्रावधानों के अंतर्गत क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को विभिन्न मदों में राहत राशि उपलब्ध करवाई गई। बेटियों की शादी के लिए तीन परिवारों को 75-75 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत बधमाणा के वार्ड नंबर -3 के रास्ते के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 3.75 लाख का चेक पंचायत उपप्रधान को दिया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों के लिए भी राहत राशि उपलब्ध करवाई गई। विधायक ने बताया कि मेडिकल बिल की भरपाई के लिए 14 लाभार्थियों को कुल 4.06 लाख की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त विधायक ने दिव्यांग कृष्ण कुमार निवासी भरमाड़ भलौण को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर भी भेंट की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: विधायक ने पात्र परिवारों को राहत राशि के चेक किए वितरित #TheMLADistributedReliefChecksToEligibleFamilies #SubahSamachar