Hamirpur (Himachal) News: 'एकत्रित कचरे को सीमेंट कारखाने में भिजवाने का प्रबंध करें विधायक'
बीड़ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कचरे की समस्या का मांगा समाधानसंवाद न्यूज एजेंसी बैजनाथ (कांगड़ा)। बीड़ होटल एसोसिएशन ने साडा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक किशोरी लाल से बीड़ में एकत्रित किए गए कचरे को सीमेंट कारखाने को भिजवाने का प्रबंध करने का आग्रह किया है। संस्था के प्रवक्ता अंकित सूद ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से पांच ट्रक कूड़ा एकत्रित किया गया है। अध्यक्ष सतीश अवरोल ने कहा कि चार वर्ष पूर्व क्षेत्र में जब कचरे की समस्या बढ़ रही थी, तब कोई अन्य साधन न देखकर संस्था को खुद इस कार्य के लिए आगे आना पड़ा। तब से लेकर आज तक पर्यटन इकाइयों का कचरा प्रबंधन संस्थान की ओर से किया जा रहा है। रीसाइकिल होने वाले कचरे को पूरी तरह छंटाई कर भिजवा दिया जाता है। पिछले लगभग तीन वर्षों से हम साडा से मांग कर रहे हैं कि वे अपना एमओयू सीमेंट फैक्ट्रियों के साथ कर लें, लेकिन आज तक ऐसा हो नहीं पाया है। इस कारण उन्हें कचरे को भिजवाने में काफी दिक्कतें आती हैं। कानून के तहत इस प्रकार का कचरा नजदीकी नगर पंचायत या ऐसी संस्थाओं की ओर से सीमेंट फैक्ट्रियों को भिजवाया जाता है और पहले ऐसा होता भी रहा है, लेकिन छह माह से बैजनाथ नगर पंचायत की ओर से इस विषय में संस्था की कोई सहायता नहीं की गई है और न ही अन्य कहीं से इस कचरे को भिजवाने के लिए कोई सहायता मिल पाई है। साडा लागू होने के कारण कचरा प्रबंधन और सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह क्षेत्र विकास प्राधिकरण की है। इसके तहत ही साडा से आग्रह किया जा रहा है। संस्था की ओर से अब तक 7000 क्विंटल सूखा और आठ हजार क्विंटल से अधिक गीले कचरे का निष्पादन किया जा चुका है। इसके अलावा सात क्विंटल से अधिक सिंगल यूज पॉलिथीन को भी अलग-अलग करके लोक निर्माण विभाग बैजनाथ को सड़कों में तारकोल के साथ बिछाने के लिए दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:20 IST
Hamirpur (Himachal) News: 'एकत्रित कचरे को सीमेंट कारखाने में भिजवाने का प्रबंध करें विधायक' #'TheMLAShouldMakeArrangementsToSendTheCollectedWasteToTheCementFactory.' #SubahSamachar
