UK News: गधेरे में विधायक के कदम डगमगाए, बहते गनर को बचाया, MLA ने कहा- डीएम साहब...जरा सीएम साहब को फोन लगाओ
बागेश्वर जिले में आपदा प्रभावित पौंसारी गांव से खाईइजर तोक के बीच पड़ने वाले गधेरे को पार करना क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया और उनके गनर पंकज नेगी के लिए काफी जोखिम भरा रहा। एसडीआरएफ के जवान और रस्सी की मदद के बावजूद विधायक के कदम बहाव में डगमगाने लगे। गनर गधेरे में बहने लगा जिसे एसडीआरएफ के जवानों ने किसी तरह निकाला। अलबत्ता विधायक का मोबाइल, रुपये, डायरी और गनर की कार्बाइन तेज बहाव में बह गई। बृहस्पतिवार को विधायक गढि़या अतिवृष्टि की सूचना पर कपकोट से पौंसारी गांव के लिए रवाना हुए। सबसे पहले उन्होंने बैसानी के पास गधेरा पार किया। पौंसारी गांव से पहले और बाद में भी एक-एक गधेरा पार करने के बाद वह खाईइजर के बीच में पड़ने वाले गधेरे तक पहुंचे। इस संकरे गधेरे में बहाव काफी तेज था। विधायक को गधेरा पार कराने के लिए एसडीआरफ की टीम ने मानव शृंखला बनाई और नदी में रस्सी डाली। रस्सी की मदद से विधायक गधेरे को पार कर रहे थे। पानी उनकी कमर से ऊपर बह रहा था। अचानक वह लड़खड़ाने लग गए। उन्हें लड़खड़ाता देखकर गनर पंकज नेगी बिना किसी सहारे के तेज बहाव में आ गए। संतुलन बिगड़ने पर वह गधेरे में बहने लगे। एसडीआरएफ के जवान और वहां मौजूद लोगों ने उन्हें किसी तरह से बचाया। विधायक गढि़या ने बताया कि बहाव काफी तेज होने से गधेरा पार करने में परेशानी हुई। डीएम साहब जरा सीएम साहब को फोन लगाओ गधेरे के बहाव में मोबाइल बहने के बाद विधायक गढि़या फोन के लिए डीएम आशीष भटगांई पर निर्भर हो गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी को फोन लगाने के लिए भी उन्होंने डीएम से कहा। इस दौरान विधायक बोले.. डीएम साहब जरा सीएम साहब को फोन लगाओ, उन्हें घटना की जानकारी देनी है। घटनास्थल तक तार खींचो, तत्काल बिजली बहाल करो रेस्क्यू अभियान के दौरान विधायक गढि़या पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने ऊर्जा निगम को सभी क्षतिग्रस्त पोलों को तत्काल बदलकर बिजली आपूर्ति सुचारू करने और घटनास्थल तक तार खींचकर रात में खोज और बचाव के लिए बिजली की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने रेस्क्यू कर रहे और आपदा प्रभावितों के लिए रात में भोजन बनाने के लिए कहा। निर्देश दिए कि दिन के खाने के पैकेट बनाकर रात को कतई नहीं बांटे जाएंगे। पूर्व जिपं अध्यक्ष ने किया निरीक्षण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने भी बैसानी, सुमटी, पौंसारी क्षेत्र का निरीक्षण कर आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना। उन्होंने शासन-प्रशासन से आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द राहत उपलब्ध कराने को कहा। विस्थापन की जरूरत वालों का यथाशीघ्र पुनर्वास कराने की भी मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 01:48 IST
UK News: गधेरे में विधायक के कदम डगमगाए, बहते गनर को बचाया, MLA ने कहा- डीएम साहब...जरा सीएम साहब को फोन लगाओ #CityStates #Bageshwar #MlaSureshGariyaVideo #MlaSureshGariya #UkNews #UttarakhandNews #BageshwarDisaster #SubahSamachar