Haridwar News: नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी अस्पताल का अभाव, जल्द निर्माण की मांग उठाई
फोटो समाचार नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी अस्पताल का अभाव, जल्द निर्माण की मांग उठाई- इमरजेंसी में 10 किमी का सफर, रोशनाबाद पीएचसी भी है दूरऋषभ चौहान सिडकुल। नगर पालिका शिवालिक नगर में सरकारी अस्पताल न होने से स्थानीय निवासियों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आठ से 10 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल या मेला अस्पताल जाना पड़ रहा है। आपातकालीन स्थिति में यह दूरी निवासियों के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है। उन्होंने प्रशासन से शिवालिक नगर में जल्द सरकारी अस्पताल बनाने की मांग की है।लोगों का कहना है कि रोशनाबाद में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरूर है लेकिन शिवालिक नगर के कई हिस्सों से वहां पहुंचना भी मुश्किल है। रात के समय अचानक तबियत बिगड़ने या दुर्घटना होने पर क्षेत्र में तत्काल इलाज की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ता है।पालिका क्षेत्र के निवासियों ने प्रशासन से शिवालिक नगर में जल्द सरकारी अस्पताल बनाने की मांग की है। उनका कहना है कि अस्पताल बनने से आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ सामान्य स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण जैसी सुविधाएं भी आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी।--------------------------------सुभाष नगर के एक सेंटर में टीका आदि लगाया जाता है। पालिका क्षेत्र के निवासियों के लिए भेल डिस्पेंसरी है और रोशनाबाद में पीएससीसेंटर है, जहां लोग जाकर उपचार कराते हैं।आदेश चौहान, विधायक---------------------------------------क्या बोले स्थानीयस्वास्थ्य संबंधित सुविधा सबसे मुख्य होती है और यह क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्य समस्या बन गई है। कई किलोमीटर का सफर करके जिला अस्पताल जाना पड़ता है।अमरदीप सिंह, सभासद------------------------प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, पूर्व में स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में एक पत्र भी दिया था, लेकिन, अभी तक समाधान नहीं हो पाया।माणिक बंसल----------------अगर क्षेत्र में इमरजेंसी के लिए सरकारी अस्पताल बनाया जाता है, तो लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही रात के समय दूर जाने की समस्या समाप्त होगी।विभाष सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष--------------------कई बार दुर्घटना या तबीयत खराब होने पर मेला अस्पताल जाना पढ़ता है, जो इस क्षेत्र से दूर है। यहां भी वैसी ही सुविधा होनी चाहिए।लक्ष्य चौहान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 15:51 IST
Haridwar News: नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी अस्पताल का अभाव, जल्द निर्माण की मांग उठाई #TheMunicipalAreaLacksAGovernmentHospital #PromptingCallsForItsImmediateConstruction #SubahSamachar
