Una News: शहर में ड्रेनेज सुविधा को सुधारने के लिए नगर निगम का सर्वे पूरा

उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट तैयार कर जल्द भेजी जाएगी रिपोर्टशहर में हर बार बरसात के समय जलभराव से लोगों को करना पड़ता है दिक्कतों का सामनासंवाद न्यूज एजेंसीऊना। शहर में ड्रेनेज सुविधा के विस्तार के लिए नगर निगम की ओर से किया गया सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब सर्वेक्षण के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे शीघ्र ही उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा ताकि इस पर जल्द से जल्द कार्य आरंभ किया जा सके।नगर निगम का उद्देश्य बरसात के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हर वर्ष होने वाली जलभराव की गंभीर समस्या को दूर करना है। इस दिशा में नगर निगम ड्रेनेज प्रणाली को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य कर रहा है।हालिया भारी वर्षा के दौरान ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए नगर निगम ने अब ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।ऊना शहर में पहले बनाई गई ड्रेनेज प्रणाली कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं, वर्तमान में शहर के तेजी से विस्तार और नई काॅलोनियों के निर्माण के चलते पुरानी ड्रेनेज लाइनें अब अपर्याप्त साबित हो रही हैं। कई जगह नाले संकरे हो गए हैं या उन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इन समस्याओं के समाधान के उपाय भी सर्वेक्षण रिपोर्ट में विस्तार से शामिल किए जाएंगे। इस वर्ष बरसात के दौरान फ्रेंड्स कॉलोनी, बचत भवन, पुराना मिनी सचिवालय, उद्योग कार्यालय, टक्का रोड सहित कई क्षेत्रों में भारी जलभराव हुआ था। यहां तक कि चंडीगढ़-धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा भी जलभराव की चपेट में आ गया था।कोटशहर में ड्रेनेज प्रणाली को मजबूत करने के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके बाद आगामी कार्य प्रारंभ किया जाएगा। -मनोज कुमार, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम ऊना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: शहर में ड्रेनेज सुविधा को सुधारने के लिए नगर निगम का सर्वे पूरा #TheMunicipalCorporationHasCompletedItsSurveyToImproveTheDrainageSystemInTheCity. #SubahSamachar