Una News: नगर निगम ने दुकान के बाहर से हटाया अतिक्रमण
अमर उजाला इंपैक्टदुकान के बाहर रखा सामान भी किया जब्तसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। नगर निगम ने मंगलवार को माया होटल के समीप एक दुकान से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान अतिक्रमण कर रखे सामान को भी जब्त किया गया है। दुकानदार को भविष्य में अतिक्रमण न करने को लेकर चेतावनी भी दी गई है। दुकानदार को नगर निगम की तरफ से पूर्व में नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। नोटिस जारी होने के बाद भी दुकानदार ने सड़क किनारे किए अतिक्रमण को नहीं हटाया। इसके चलते मंगलवार को नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई की है। नगर निगम के अधिकारियों ने साफ किया कि अतिक्रमण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि शहर में बढ़ते अतिक्रमण के चलते आए दिन आम जन को परेशानी झेलनी पड़ती है। साथ ही पैदल चलने वाले लोगाें के मजबूरी में सड़क पर चलना पड़ता है। इससे कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं। एनएच के अलावा शहर के प्रमुख बाजारों में भी नगर निगम आगामी दिनों में इस अभियान को चलाएगा ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके। इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम के आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर, एसडीओ अंकुश राणा ,जेई शिवानी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 18:49 IST
Una News: नगर निगम ने दुकान के बाहर से हटाया अतिक्रमण #TheMunicipalCorporationRemovedEncroachmentFromOutsideTheShop. #SubahSamachar
