Bareilly News: शहर को कचरामुक्त बनाने के लिए कांपेक्टर लगवाएगा नगर निगम

बरेली। शहर को कचरामुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने छह करोड़ लागत की परियोजना शुरू की है। प्रयागराज की तर्ज पर चार स्थानों पर कांपेक्टर लगाकर इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके लिए निजी फर्मों से प्रस्ताव मांगे जाएंगे। जल्दी ही रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) नगर निगम की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। जिन निजी कंपनियों से कांपेक्टर की खरीद की जाएगी, अगले पांच साल तक उनको संचालन की भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।नगर निगम डलावघर की व्यवस्था को खत्म करने जा रहा है। किसी भी गाड़ी से कूड़ा आए तो कांपेक्टर के जरिये दूसरी गाड़ी में डालकर उसे निस्तारण केंद्र तक पहुंचाने की तैयारी है। अभी तीन कांपेक्टर लगे हुए हैं। चार कांपेक्टर और लगाए जाने हैं। इसके बाद जब गली-मोहल्लों से कूड़ा आएगा तो उसे कांपेक्टर में डाल कर कंप्रेस किया जाएगा। कंप्रेस्ड कूड़ा निस्तारण केंद्र के लिए चला जाएगा। इसके लिए निजी फर्म का चयन किया जाना है। इसकी शर्तें तय की जा रही हैं। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि शहर को कचरामुक्त बनाने की दिशा में यह अहम कदम होगा। इससे शहर की स्वच्छता की रैकिंग में भी सुधार होगा।यहां लगाए जाएंगे कांपेक्टरडेलापीर में दो, पीलीभीत और बदायूं रोड पर एक-एक कांपेक्टर लगाए जाने का प्रस्ताव है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: शहर को कचरामुक्त बनाने के लिए कांपेक्टर लगवाएगा नगर निगम #TheMunicipalCorporationWillInstallCompactorsToMakeTheCityGarbage-free. #SubahSamachar