Muzaffarnagar News: स्वच्छता अभियान की मजाक उड़ा रही पालिका
- पांच माह से तैयार सार्वजनिक शौचालय का नहीं हुआ लोकार्पण- महावीर चौक पर जनता को उठानी पड़ रही परेशानीसंवाद न्यूज एजेंसीमुजफ्फरनगर। महावीर चौक पर पालिका का सार्वजनिक शौचालय पांच माह से तैयार है, लेकिन लोकार्पण नहीं हुआ। सरकार स्वच्छता अभियान पर लगातार जोर दे रही है, लेकिन शहर में सुविधा बेपटरी है। लोकार्पण कब होगा, किसी के पास कोई जवाब नहीं है।शहर का महावीर चौक सबसे व्यस्तम चौराहा है। यहां पूरे दिन लोगों का आवागमन रहता है। महावीर चौक के आसपास कई स्कूल-कॉलेज हैं। कुछ ही दूरी पर रेलवे स्टेशन है, रोडवेज बस स्टैंड है। यहां से लोग बिजनौर, मेरठ और शामली के लिए जाते हैं। कचहरी जाने वाले लोग भी बसों से यहीं पर उतरते हैं। पालिका ने सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया। लगभग 16 लाख की लागत से बना यह शौचालय जुलाई माह से तैयार है। इस बीच स्वच्छता के अभियान भी शहर में चल चुके हैं, लेकिन इस शौचालय का लोकार्पण नहीं हुआ। पालिका का पैसा लगने के बाद भी आम जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा है। निवर्तमान चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल का कहना है कि जुलाई माह में शौचालय बनकर तैयार हो गया था। तभी मेरे अधिकार सीज कर दिए गए। अफसरों ने इसका लोकार्पण किया ही नहीं। आम जनता को इसका लाभ नहीं हो पा रहा है। ईओ हेमराज का कहना है कि वह मामले को दिखवा रहे है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:58 IST
Muzaffarnagar News: स्वच्छता अभियान की मजाक उड़ा रही पालिका #TheMunicipalityItselfIsMakingFunOfTheCleanlinessDrive #SubahSamachar