Tehri News: नगर पालिका दिसंबर में कराएगी पहली बार टिहरी शरदोत्सव

बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय, पहले नगर का ड्रेनेज सिस्टम होगा ठीक उसके बाद होगी सड़कें हॉटमिक्सनई टिहरी। नगर पालिका नई टिहरी की बोर्ड बैठक में शरदोत्सव के आयोजन, नगर के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के साथ आंतरिक सड़कों को हॉट मिक्स करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बोर्ड बैठक में आगामी दिसंबर माह में टिहरी शरदोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक संपन्न हुई। पहली बार नगर पालिका की पहल पर आयोजित होने वाले टिहरी शरदोत्सव की तिथि निर्धारित करने के लिए शीघ्र ही जिला प्रशासन, नगर क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, प्रबंधकों व अन्य संस्थाओं के साथ चर्चा की जाएगी। शरदोत्सव बौराड़ी स्टेडियम में करवाया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय लोक कलाकारों, स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच दिया जाएगा। बैठक में प्रथम चरण में नगर के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने का प्रस्ताव पारित हुआ। एक माह के भीतर ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। द्वितीय चरण में नगर क्षेत्र की करीब 20 किमी सड़क को हॉट मिक्स से डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। नगर की आंतरिक सड़कों का डामरीकरण कार्य सीएम घोषणा में शामिल हैं। इसके लिए विधायक किशोर उपाध्याय से समन्वय बनाकर सरकार से अनुरोध किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा नगर पालिका के फंड लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही है। पालिका के पास राज्य वित्त से नौ करोड़ रुपये अवशेष हैं जिसमें सात करोड़ ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए रखा गया है। एक करोड़ कर्मियों के वेतन, पेंशन व एक करोड़ कार्यालय संबंधी कार्यों व नगर क्षेत्र में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों के विकास लिए रखा गया है। नगर क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत के संबंध में पूर्व में टीएचडीसी से वार्ता हुई है। उनके द्वारा पहले ड्रेनेज सिस्टम ठीक कराने के लिए कहा गया है। सड़क और ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए टीएचडीसी की ओर से लगभग 14 करोड़ के बजट का आंकलन किया गया है। गत 30 वर्षों से नगर के ड्रेनेज सिस्टम को ठीक नहीं किया गया है जिससे बरसात में पानी की निकासी नहीं हो पाती है। बैठक में सभासद विजय कठैत, डॉ़ प्रीति पोखरियाल, प्रवेश चौहान, नवीन सेमवाल, मानवेंद्र रावत,उर्मिला राणा, ऋतु भूषण स्नेही, ईओ वासुदेव डंगवाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: नगर पालिका दिसंबर में कराएगी पहली बार टिहरी शरदोत्सव #TheMunicipalityWillOrganizeTheTehriSharadotsavForTheFirstTimeInDecember. #SubahSamachar