Premanand Maharaj: मुस्लिम समाज ने दरगाह पर की संत प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की दुआ, चादर चढ़ाई
धार्मिक एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए बैतूल जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। गुरुवार को समाज के लोगों ने पहलवान बाबा की दरगाह पहुंचकर चादर और फूल अर्पित किए तथा महाराज के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की दुआ मांगी। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं ने कहा कि धर्म से ऊपर मानवता है, और जब किसी संत या समाजसेवी की तबीयत बिगड़ती है, तो सबको मिलकर उनके लिए दुआ करनी चाहिए। जानकारी के अनुसार, संत प्रेमानंद महाराज कुछ समय से पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज से पीड़ित हैं और नियमित रूप से डायलिसिस करवा रहे हैं। हाल ही में तबीयत बिगड़ने के बाद देशभर में उनके अनुयायी और भक्त उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। यह कदम बैतूल में आपसी सद्भाव और धार्मिक एकता की सुंदर मिसाल बन गया है। शेख सलीम ने बताया कि पहलवान बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाकर हमने प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की। शरीक खान ने कहा बैतूल के मुस्लिम समाज ने मिलकर प्रेमानंद महाराज के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए चादर अर्पित की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 23:56 IST
Premanand Maharaj: मुस्लिम समाज ने दरगाह पर की संत प्रेमानंद महाराज के स्वस्थ होने की दुआ, चादर चढ़ाई #CityStates #Betul #MadhyaPradesh #SubahSamachar
