Noida News: वक्फ भूमि पर हुए कब्जे को पांच साल में भी नहीं हटा सका नगर पंचायत
वक्फ बोर्ड से बिना अनुमति प्राप्त किए और नगर पंचायत से मानचित्र पास कराए दुकान बनाने का आरोपनवाबगंज। वक्फ संपत्ति के एक किरायेदार ने वक्फ बोर्ड से बिना अनुमति प्राप्त किए और नगर पंचायत से मानचित्र पास कराए बिना ही दुकानों का निर्माण करा दिया। इस निर्माण को ध्वस्त कराने के लिए वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने नगर पंचायत के ईओ को पत्र भी भेजा, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत प्रशासन वक्फ भूमि से कब्जा नहीं हटवा सकी है। अब इस मामले में तहसीलदार ने ईओ को पत्र भेज कार्रवाई को कहा है।कस्बा सेंथल में वक्फ मदरसा मेंहदिया की संपत्ति है। परेवा सादात गांव के वीरपाल का आरोप है कि इस संपत्ति के किरायेदार ने वक्फ संपत्ति पर कब्जा कर अवैध रुप से दुकानों का निर्माण करा लिया है। इस संबंध में 23 जनवरी वर्ष 2020 को उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड लखनऊ से वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने नगर पंचायत के ईओ को पत्र भेज था। बिना बोर्ड की अनुमति और बिना नगर पंचायत से मानचित्र पास कराए वक्फ की भूमि पर कब्जे का आरोप लगाया था। नगर पंचायत के ईओ ने उसे नोटिस जारी कर 15 दिनों में खुद अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए, लेकिन इसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया।वीरपाल गंगवार ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। किरायेदार को संबंधित दस्तावेज पेश करने को भेजा पत्रइस पर तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह ने ईओ त्रिभुवन नरायन मिश्रा सेंथल को पत्र भेज अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है। भूमि के किरायेदार को मालिकाना हक व स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज पेश करने को पत्र भेजा है। इस मामले में ईओ नगर पंचायत से फोन पर वार्ता करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठ सका है।--नगर पंचायत सेंथल में ग्रामीण के द्वारा डीएम से कब्जे की शिकायत की गई है। इस मामले में नगर पंचायत सेंथल से कब्जा हटाने को पूर्व में कहा गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नोटिस में तीन दिन के अंदर वर्तमान में की गई कार्यवाही को अवगत कराने को पत्र भेजा गया है, जिससे शिकायत का समय से निस्तारण किया जा सके।-दुष्यंत प्रताप सिंह, तहसीलदार--जिस जगह की बात हो रही है। वह मेरी पुश्तैनी जगह है। जगह के 1957 से नगर पंचायत सेंथल से नक्शा पास है। 1963 से रजिस्टर्ड कारोबार चल रहा है, जिसके अभी अभिलेख मेरे पास है। कोई कब्जा नहीं हुआ है। वक्फ बोर्ड ने फर्जी लेटर जारी किया है। इसमें एडीएम प्रशासन की ओर से फर्जी लेटर जारी करने के वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी हुए हैं। मेरे पास नगरपंचायत को दिये जाने वाले टैक्स के कागजात है। शिकायतकर्ता के साथ जमीन को लेकर मेरे एक रिश्तेदार के साथ विवाद चल रहा है। दबाव बनाने को लेकर मेरी सारी संपत्ति की जांच कराई गई है, जिसकी जांच अब प्रशासन को चली गई है। मुझ पर लगे आरोप निराधार है। --किरायेदार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:50 IST
Noida News: वक्फ भूमि पर हुए कब्जे को पांच साल में भी नहीं हटा सका नगर पंचायत #TheNagarPanchayatCouldNotRemoveTheEncroachmentOnWaqfLandEvenInFiveYears. #SubahSamachar