Dehradun News: कब्जा हटाने गई नगर पंचायत की टीम का किया विरोध, पत्थर लेकर दौड़ीं महिलाएं

- डूब क्षेत्र की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी टीम- टीम ने चहारदीवारी गिराकर भूमि को कराया कब्जा मुक्तसंवाद न्यूज़ एजेंसी सेलाकुई। डूब क्षेत्र की भूमि पर चहारदीवारी कर कब्जा करने के प्रयास की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची नगर पंचायत की टीम का मौके पर मौजूद महिलाओं ने विरोध किया। इस दौरान महिलाएं पत्थर उठाकर टीम के पीछे दौड़ पड़ीं। उधर, पालिका की टीम ने दीवार को गिराकर कब्जा हटा दिया।सेलाकुई के थापा गली स्थित श्मशान घाट के पास डूब क्षेत्र पर अवैध कब्जे की शिकायत नगर पंचायत को मिली थी। सूचना मिलते ही नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। उनके मौके पर पहुंचते ही यहां मौजूद तीन महिलाएं टीम से उलझ गईं। हालांकि टीम ने भूमि के दस्तावेजों का हवाला देते हुए भूमि को डूब क्षेत्र की बताया। लेकिन, महिलाओं का विरोध जारी रहा। जैसे ही टीम ने चहारदीवारी को तोड़ना शुरू किया महिलाएं पत्थर उठाकर टीम के पीछे दौड़ पड़ीं। टीम ने बमुश्किल महिलाओं को शांत कराकर दीवार को गिरा दिया। अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने बताया कि भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे को नियमानुसार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में इस प्रकार की कार्रवाई को किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। इसके साथ ही अवैध कब्जों पर कार्रवाई के लिए तहसील प्रशासन से सहयोग लेकर अभियान चलाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 20:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: कब्जा हटाने गई नगर पंचायत की टीम का किया विरोध, पत्थर लेकर दौड़ीं महिलाएं #TheNagarPanchayatTeamWhichWentToRemoveTheEncroachmentWasOpposed #WomenRanAwayWithStones #SubahSamachar