Agra News: रजिस्ट्री में प्रतिनिधि की जगह लिखा जाए कंपनी का नाम
आगरा। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने बृहस्पतिवार को राजस्व परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार के समक्ष उद्यमियों की समस्याएं रखीं। कहा कि संपत्ति की खरीद पर अधिकृत प्रतिनिधि की जगह कंपनी का नाम लिखा जाना चाहिए। जिससे प्रतिनिधि बदलने पर कंपनी को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। कंपनी ही वास्तविक क्रेता और विक्रेता होती हैं।लखनऊ स्थित राजस्व परिषद अध्यक्ष कार्यालय में हुई इस मुलाकात में लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने अन्य सुझाव भी अध्यक्ष को दिए। उन्होंने पुराने अधिकृत प्रतिनिधि से एनओसी लाने की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि भूमि विक्रय के कई बार राजस्व विभाग कंपनी से पुराने अधिकृत प्रतिनिधि की एनओसी मांगता है। जो कि उपयुक्त नहीं है। कंपनी में अधिकृत प्रतिनिधि बदलते रहते हैं। इस वजह से पुराने प्रतिनिधि से एनओसी लेना अव्यवहारिक है। उन्होंने भूमि के नामांतरण के दौरान पुराने निदेशकों या अधिकृत प्रतिनिधियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति होने का कहा जाता है। पुराने निदेशक या प्रतिनिधि कंपनी में बदलते रहते हैं। ऐसे में यह प्रक्रिया जटिल हो जाती है। जिसे व्यावहारिक बनाने की जरूरत है। लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने इन सभी सुझावों के संबंध में राजस्व परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार से स्थिति स्पष्ट करने के लिए शासनादेश जारी करने का अनुरोध किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 02:50 IST
Agra News: रजिस्ट्री में प्रतिनिधि की जगह लिखा जाए कंपनी का नाम #TheNameOfTheCompanyShouldBeWrittenInPlaceOfTheRepresentativeInTheRegistry #SubahSamachar
