Una News: राष्ट्रीय गीत वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर गया

वंदेमातरम की 150वीं जयंती पर ऊना में भव्य आयोजनऊना। राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव जखेड़ा स्थित स्वदेश मेमोरियल विवेकानंद स्कूल में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र स्तरीय भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में विधायक सतपाल सत्ती, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, पूर्व विधायक बलबीर चौधरी तथा प्रदेश भाजपा सचिव सुमीत शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सामूहिक वंदेमातरम गायन से हुआ। पूरा 3 मिनट 10 सेकंड तक गूंजता यह राष्ट्रगीत वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर गया। इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने के लिए स्वदेशी संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम संयोजक सुमीत शर्मा ने आगामी आयोजनों की रूपरेखा प्रस्तुत की, वहीं विधायक सतपाल सत्ती ने वंदेमातरम की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमूह से राष्ट्र जागृति के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 17:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: राष्ट्रीय गीत वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर गया #TheNationalAnthemFilledTheAtmosphereWithPatrioticSpirit. #SubahSamachar