Moradabad News: निपुण आकलन से पहले नेटवर्क ने ली परीक्षा

मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शुरू हुआ निपुण आकलन पहले दिन नेटवर्क की समस्या में उलझा रहा। इसकी वजह से निर्धारित सभी स्कूलों में कार्य नहीं हो सका। एडी बेसिक का कहना है कि पूरी पारदर्शिता से आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी तरह के औचक परीक्षण में कोई परेशानी न हो।मुरादाबाद जनपद में 17, 18 और 19 फरवरी को आकलन किया जाना है। जिले में सभी नौ ब्लॉक में 435 परिषदीय और कंपोजिट स्कूलों का चयन निपुण आकलन के लिए किया गया है। आकलन के लिए डायट की ओर से 88 टीमें लगाई गई हैं। सोमवार को 176 विद्यालयों का चयन निपुण आकलन के लिए किया गया था। पहले दिन 88 टीमें लगी थीं। प्रत्येक टीम में दो प्रशिक्षुओं को शामिल किया गया था। सुबह जब प्रशिक्षु स्कूलों में आकलन के लिए पहुंचे तो नेटवर्क और तकनीकी समस्याएं सामने आने लगीं। किसी स्कूल में विद्यार्थी के निपुण होने के बाद विद्यालय के निपुण का विकल्प नहीं आ रहा था तो कहीं विद्यार्थियों की सेल्फी अपलोड नहीं हो पा रही थी। दोपहर करीब 12 बजे के बाद एप का संचालन ठीक हो पाया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसकी वजह से दिनभर में करीब 150 स्कूलों में ही आकलन हो सका। -----------रैंडम तरीके से 12-12 बच्चों का हो रहा आकलनडायट प्रशिक्षुओं द्वारा किए जा रहे इस आकलन में कक्षा एक और दो के छात्रों की भाषा और गणित के ऑनलाइन सवाल पूछकर जवाब दर्ज किए जाएंगे। डिजिटल मूल्यांकन निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से किया जा रहा है। प्रत्येक कक्षा के 12 बच्चों से रैंडम आधार पर सवाल पूछे जाएंगे। जिन स्कूलों में 75 फीसदी या उससे अधिक छात्र इस परीक्षा को पास कर लेंगे, उन्हें निपुण विद्यालय का दर्जा दिया जाएगा।----------अपडेटेड एप से ही होगा आकलनसोमवार को नेटवर्क और एप की परेशानी को देखते हुए अपडेटेड एप का लिंक दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि प्रशिक्षुओं को पुराने के बजाय अब इसी एप का प्रयोग करना है। इसके अलावा राज्य स्तर पर एक व्हॉट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। यदि कोई परेशानी आती है तो तुरंत उस ग्रुप पर अपडेट करना होगा और राज्य स्तर से ही उस परेशानी का समाधान कर दिया जाएगा। ---------संभल में भी यही टीमें करेंगी आकलनमुरादाबाद में आकलन करने के बाद प्रशिक्षुओं की यही टीमें जनपद संभल में भी निपुण आकलन का कार्य करवाएंगी। संभल में आकलन 21, 22 और 24 फरवरी को किया जाएगा। मुरादाबाद में जो विद्यालय निर्धारित दिनों में आकलन से छूट जाएंगे, उनका आकलन 20 फरवरी या फिर 25 से 28 फरवरी के बीच किया जाएगा। वर्जनकुछ जनपदों में इसी माह एआरपी द्वारा किए गए आकलन और सोमवार को हुए आकलन में 20 से 25 फीसदी का अंतर आया है। ऐसे में आकलन का औचक परीक्षण थर्ड पार्टी से करवाने का भी फैसला लिया है। हालांकि, मुरादाबाद के किसी भी विद्यालय में इस तरह की गड़बडी नहीं आई है, लेकिन यहां भी सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। बुद्धप्रिय सिंह, एडी बेसिक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 03:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad News: निपुण आकलन से पहले नेटवर्क ने ली परीक्षा #TheNetworkTookTheTestBeforeTheExpertAssessment. #SubahSamachar