Nainital News: ग्राम पंचायतों की नई सरकार ने ली शपथ, पांच साल विकास को देने का किया वायदा

हल्द्वानी। पंचायत चुनाव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह ब्लॉक सभागार में हुआ। बीडीओ तनवीर असगर ने 36 ग्राम प्रधान और 265 वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई। बीडीओ ने बताया कि हल्द्वानी ब्लॉक में 60 ग्राम प्रधानों और 330 वार्ड सदस्यों का चयन हुआ है, जिनमें से 36 प्रधान और 265 वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई। बचे हुए 24 प्रधानों की शपथ उन वार्डों में चुनाव सम्पन्न होने के बाद आयोजित होगी। प्रधानों ने समस्याएं गिनाते हुए गंभीर प्रयास का दिया आश्वासन शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानों में काफी उत्साह दिखा। किसी ने निराश्रित पशुओं की समस्या तो किसी ने गांव की सड़क बनाने की बात कही। किसी ने बिजली की समस्या का समाधान तो किसी ने पानी और किसानों की दिक्कतों को दूर करने की बात कही। कुंवरपुर की प्रणान चित्रा बिष्ट ने तीसरी बार विश्वास जताने पर आभार जताया और कहा कि गांव में रुके हुए विकास कार्य पूरा करेंगी। हरिपुर तुलाराम से प्रधान गोपाल सिंह अधिकारी ने कहा कि निराश्रित पशुओं के कारण उनके गांव में किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। वह खेतों की तारबंदी और जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के अलावा गांव की सड़क को दुरुस्त करने का प्रयास करेंगे। कमलुवागांजा मेहता के प्रधान मनीष भट्ट ने कहा कि वह अगले पांच साल तक गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। चौंसला की प्रधान पूजा ने कहा कि फतेहपुर से चौसला आने वाले मार्ग में बरसात के समय दुर्घटनाएं होती हैं वह यहां पुल बनाने के लिए प्रयास करेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: ग्राम पंचायतों की नई सरकार ने ली शपथ, पांच साल विकास को देने का किया वायदा #TheNewGovernmentOfGramPanchayatsTookOath #PromisedToGiveDevelopmentForFiveYears #SubahSamachar