Dehradun News: प्रकृति पूजन दिवस के रूप में मनाया नया साल
सेलाकुई। नमस्ते सदा वत्सले फाउंडेशन के माध्यम से शिमला बाईपास से सटे जंगल में स्थित सिद्ध पीठ मानक सिद्ध मंदिर में अंग्रेजी नव वर्ष प्रकृति पूजन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर कार्यवाह सत्येंद्र ने कहा प्रकृति से ही जीवन है। मानव भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए प्रकृति का दोहन कर रहा है जबकि, प्रकृति पहले से है और मनुष्य बाद में आया है। उन्होंने कहा पेड़-पौधों से हवा, पृथ्वी सबका पालन पोषण करती है और पांच तत्व अग्नि, पृथ्वी, जल, वायु, आकाश मनुष्य जीवन में जन्म से लेकर अंतिम समय तक साथ चलते हैं। इस अवसर पर जड़ी बूटी विकास परिषद के उपाध्यक्ष भवन विक्रम डबराल, विजेंद्र ममगाई, अजय डबराल, दिनेश भट्ट, मुकेश पंत, रजनी जोशी, चंद्रशेखर जोशी, सुनील डंडरियाल, बबीता रावत, अनीता डंडरियल, देवेंद्र सिंह भंडारी, लीलाधर जोशी आदि उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 19:39 IST
Dehradun News: प्रकृति पूजन दिवस के रूप में मनाया नया साल #TheNewYearWasCelebratedAsNatureWorshipDay. #SubahSamachar
