Kullu News: देवविधि से हुई नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा

कुल्लू। पार्वती घाटी के चौहकी गांव में वीरवार को नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा हुई। गांव से कुछ दूरी पर बने मंदिर की प्रतिष्ठा आराध्य देवता चौहकी महादेव की अगुवाई में हुई। प्रतिष्ठा में पटाधी के देवता लक्ष्मी नारायण, पाथला के देवता अग्निपाल भी लाव-लश्कर के साथ शामिल हुए। वीरवार सुबह करीब 5:00 बजे प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू हुई। इसके बाद देवरथों को पंडाल से बाहर लाया गया। प्रतिष्ठा के दौरान माहौल ढोल-नगाड़ों, नरसिंगों की स्वरलहरियों से गूंज उठा। मंदिर चौहकी महादेव, लक्ष्मी नारायण और देवता अग्निपाल के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला दिनभर जारी रहा। देवताओं के समक्ष शीश नवाकर श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं के लिए देवभोज का भी आयोजन किया गया। स्थानीय निवासी शेर सिंह नेगी ने कहा कि मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर गांव में उत्सव का माहौल रहा। ग्रामीणों की ओर से प्रतिष्ठा में आए मेहमानों की खूब खातिरदारी की गई।--

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: देवविधि से हुई नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा #TheNewlyBuiltTempleWasConsecratedByDevVidhi #SubahSamachar