Meerut News: नौवां सामूहिक विवाह 21 दिसंबर को, बैठक में बनी रूपरेखा

फोटो समाचार संवाद न्यूज एजेंसी मोदीपुरम। निर्धन कन्या सेवा समिति द्वारा नौवें सामूहिक विवाह समारोह की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में तैयारियों व्यवस्थाओं और सहयोग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने बताया कि 21 दिसंबर 2025 को भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष सचिन तोमर ने कहा कि समिति अब तक दर्जनों जरूरतमंद बेटियों का सम्मानपूर्वक कन्यादान करा चुकी है। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह करवाना सामूहिक जिम्मेदारी है। बैठक में सामूहिक विवाह समारोह की रूपरेखा तय करते हुए व्यवस्थाओं मंचन सहयोग और प्रतिभागी परिवारों की सुविधाओं पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में समिति के वरिष्ठ संरक्षक एवं पूर्व कमिश्नर आर के भटनागर, समिति के सचिव डॉ अशोक अरोड़ा, महिला संरक्षक सरिता चौहान, अनुपमा भटनागर, महिला अध्यक्ष बबीता राणा, डॉ नीलम गुप्ता, कल्पना शर्मा, नीतू चौधरी, सरोज भदौरिया, शैल सोम, प्रीति ठाकुर,रुचि अहलावत, विनीता पंवार, अनीता गंगवार, रमेश भदौरिया, विकास मेहता, आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: नौवां सामूहिक विवाह 21 दिसंबर को, बैठक में बनी रूपरेखा #TheNinthMassMarriageIsScheduledForDecember21st #AndAMeetingHasBeenHeldToOutlineThePlan. #SubahSamachar