OpenAI: कंपनी पर अभी भी रहेगा नॉन-प्रॉफिट ग्रुप का कंट्रोल, एलन मस्क का मुकदमा भी चलता रहेगा
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपनी एक बड़ी पुनर्गठन योजना को पलटते हुए घोषणा की है कि अब उसकी संचालन व्यवस्था उसके मूल गैर-लाभकारी संगठन के अधीन ही बनी रहेगी। इससे पहले दिसंबर 2023 में कंपनी ने योजना बनाई थी कि उसका फॉर-प्रॉफिट हिस्सा एक पब्लिक बेनेफिट्स कॉरपोरेशन (PBC) में बदला जाएगा, जिससे अधिक निवेश जुटाया जा सके और नॉन-प्रॉफिट से जुड़ी कानूनी बाधाओं से बचा जा सके, लेकिन अब कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भले ही PBC ढांचे की ओर बढ़ा जाए, नॉन-प्रॉफिट संस्था नियंत्रण बनाए रखेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 10:14 IST
OpenAI: कंपनी पर अभी भी रहेगा नॉन-प्रॉफिट ग्रुप का कंट्रोल, एलन मस्क का मुकदमा भी चलता रहेगा #TechDiary #National #Openai #SamAltman #ElonMusk #TechNews #TechNewsInHindi #SubahSamachar