Hamirpur (Himachal) News: देरी से जारी हुई अधिसूचना, अधिकतर शिक्षक पहुंच गए थे स्कूल
शिक्षा विभाग ने सुबह 8:30 बजे जारी किए निर्देशस्कूल पहुंचने के बाद वापस लौटे अध्यापकसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। जिले के शिक्षण संस्थानों और अध्यापकों को छुट्टी देने के निर्देश देरी से जारी होने के कारण शिक्षकों को परेशानी हुई। मसलाधार बारिश के बीच शिक्षक सुबह 8:30 बजे शिक्षण संस्थानों में पहुंचे तो उन्हें छुट्टी की जानकारी मिली। इसके बाद उन्हें स्कूल बंद कर दोबारा बारिश के बीच घर लौटना पड़ा। शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षकों को घर से ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के सुबह ही ऑनलाइन मैसेज डाले गए। ऐसे में उपायुक्त और उपनिदेशक कार्यालयों से भी समय पर ऑर्डर लेटर नहीं निकले। शिक्षकों सुशील कुमार, नरेश शर्मा, प्रदीप ठाकुर, ओम प्रकाश, शैली शर्मा ने कहा कि उपनिदेशक और निदेशालय के मैसेज डालने तक शिक्षक स्कूलों में पहुंच चुके थे। अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों ने बायोमीट्रिक, विद्या समीक्षा एप से हाजिरी लगा दी थी। इससे पहले भी कई बार शिक्षकों के साथ ऐसा हो चुका है लेकिन आदेशों को जारी करने में लगातार लापरवाही बरती जाती है। इसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ता है। पूर्व में स्कूलों को बंद करने के निर्देश सुबह नौ बजे जारी किए थे। जिससे विद्यार्थियों को भारी बारिश के बीच वापिस लौटना पड़ा था। उन्होंने मांग की है कि बरसात के मौसम में छुट्टियां घोषित करने के लिए समय पर अधिसूचना जारी की जाए ताकि शिक्षकों और विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कोटसुबह निदेशालय से आदेश जारी होने पर स्कूलों को मैसेज भेज दिए गए थे। शिक्षकों को घर से विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं। -डॉ. एमआर चौहान, उपनिदेशक, उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 17:20 IST
Hamirpur (Himachal) News: देरी से जारी हुई अधिसूचना, अधिकतर शिक्षक पहुंच गए थे स्कूल #TheNotificationWasIssuedLate #MostOfTheTeachersHadReachedSchool #SubahSamachar