Una News: जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में बढ़ाई जाएगी बिस्तरों की संख्या

ऊना। जिले के सबसे बड़े आयुर्वेदिक अस्पताल में स्टाफ और बिस्तर की संख्या बढ़ाने की योजना तैयार की जा रही है। इसे लेकर भविष्य में प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा। वर्तमान में अस्पताल में 30 बेड की ही सुविधा है। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में विभिन्न क्षेत्रों से लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान कई मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी किया जाता है। साथ ही ऑपरेशन भी अस्पताल में किए जाते हैं। समय के साथ अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को नहीं बढ़ाया गया है, अब प्रबंधन ने बिस्तरों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया है। जल्द ही प्रबंधन प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजेगा। जिस पर आगामी फैसला विभाग के स्तर पर लिया जाना है। अस्पताल में वर्तमान में पंचकर्म, जोंक थैरेपी, अग्निकर्म सहित अन्य आयुर्वेदिक पद्धतियों के माध्यम से मरीजों को उपचार किया जाता है। समय के साथ-साथ अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में अब अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने की मांग उठ रही है। जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है। इसे लेकर प्रस्ताव तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। इस पर आगामी फैसला उच्च अधिकारियों की तरफ से लिया जाएगा। -डाॅ. किरण शर्मा, जिला आयुष अधिकारी ऊना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में बढ़ाई जाएगी बिस्तरों की संख्या #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar