Noida News: जाम और पार्किंग नहीं होने से कम हो रही ग्राहकों की संख्या
- दादरी नगर के बाजार के व्यापारी मूलभूत सुविधाओं की कमी से हैं परेशानसंवाद न्यूज एजेंसीदादरी। नगर के बाजार के व्यापारी मूलभूत सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। व्यापारियों के मुताबिक जीटी रोड और रेलवे रोड पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजार में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इससे ग्राहक बाजार में आने से कतराने लगे हैं। ग्राहकों को रोड पर ही कार खड़ी करनी पड़ती है। वहीं बाजार में बिजली आपूर्ति भी स्थिति खराब है। व्यापारियों के मुताबिक बार-बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। बृहस्पतिवार को दादरी नगर के रेलवे रोड बाजार में व्यापारियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखीं। व्यापारियों ने कहा कि जीटी रोड और धनश्याम रोड के कट को बंद कर दिया गया है। इससे ग्राहकों की संख्या कम हो गई है। उन्हें काफी दूर से घूमकर आना पड़ता है। इसके बाद भी सड़क पर पार्किंग की जगह नहीं मिलती है। रेलवे रोड बुरी तरह टूट चुकी है। उस रास्ते से भी ग्राहक आने से बच रहे हैं। वहीं शाम होते ही बिजली आपूर्ति अक्सर बंद हो जाती है। इस कारण व्यापारियों को दुकानें जल्द बंद करनी पड़ती हैं। जीटी रोड के साथ अन्य सड़कों पर जाम लगा रहता है। व्यापारियों ने रेलवे रोड के कट को खोलने की मांग की है। साथ ही खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। कोट कार या बाइक खड़ी करने की जगह नहीं मिलने पर ग्राहक लौट जाते हैं। कई बार नगर पालिका से मांग की जा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। - केशव गोयलबाजार के पास दमकल विभाग का स्टेशन खुलना चाहिए। अभी एक गाड़ी खड़ी होती है जो काफी नहीं है। उचित व्यवस्था जरूरी है। - मयंक गर्गपानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। बारिश के समय बाजार की गलियां पानी से लबालब रहती हैं। कई बार दुकानों में भी पानी भर जाता है। -संजीव गर्गजीटी रोड और रेलवे रोड समेत अन्य सड़कों पर जाम की समस्या है। अगर ऐसा ही रहा तो फिर यहां व्यापार करना संभव नहीं है। - वेदन शर्मासड़कों पर अतिक्रमण से जाम लग रहा है। टूटी सड़कों की मरम्मत भी नहीं की जा रही है। इससे समस्या बढ़ती जा रही है। - दीपक गर्गबिजली आपूर्ति ठीक नहीं है। शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। परेशान होकर व्यापारी जल्द ही दुकानों को बंद करने लगे हैं। - संदीप सिंघल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:07 IST
Noida News: जाम और पार्किंग नहीं होने से कम हो रही ग्राहकों की संख्या ##SAMVAD#Dadri#GBNAGAR #SubahSamachar