Kullu News: मनाली शहर में नियंत्रित होगी कुत्तों की संख्या, नगर परिषद करवाएगी नसबंदी
मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में लावारिस कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए नगर परिषद मनाली हरकत में आ गया है। नगर परिषद ने कुत्तों की जन्म संख्या को नियंत्रित करने के लिए निविदाएं मांगी हैं। इससे क्षेत्र में अब कुत्तों का खौफ कम होने की उम्मीद जाग गई है। परिषद ने कुत्तों की नसबंदी करने के लिए समाजसेवी संगठनों को आगे आने की अपील करते हुए निविदाएं मांगी है। ऐसे में अब समाजसेवी संगठन इस निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लेकर इस कार्य करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि मनाली में कुत्तों का खौफ रहता है। स्कूल आते-जाते और खेलते हुए बच्चों पर कुत्तों के हमले का भय बना रहता है। मनाली शहर में बस स्टैंड, गोंपा रोड, भूतनाथ मंदिर के आसपास, रामबाग, मिशन अस्पताल मार्ग में कुत्तों के झुंड अक्सर देखे जा सकते हैं। कई बार कुत्ते राह चलते लोगों पर हमला कर चुके हैं। इतना ही नहीं साथ लगते ओल्ड मनाली, ढूंगरी, अलेउ, वशिष्ठ और बाहंग में भी कुत्तों ने लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में शहर में भटकने बाले कुत्तों की जन्म संख्या को नियंत्रित करने के लिए नसबंदी की जा रही है ताकि आने वाले समय में लावारिस कुत्तों की संख्या कम हो और लोगों पर हो रहे हमले के आंकड़ों को भी कम किया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 23:31 IST
Kullu News: मनाली शहर में नियंत्रित होगी कुत्तों की संख्या, नगर परिषद करवाएगी नसबंदी #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
