Noida News: त्योहारों में यात्रियों की बढ़ी भीड़, 30 तक पांच लाख तक आंकड़ा पहुंचने का अनुमान
केवल पांच दिन में ढाई लाख से अधिक यात्रियों ने रोडवेज बसों में किया सफर30 अक्तूबर तक अतिरिक्त फेरे लगाएंगी निगम की बसेंमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। इस दिवाली और छठ के दौरान रोडवेज की बसों में सफर करने वालों की संख्या पांच लाख तक पहुंच सकती है। केवल 18 से 22 अक्तूबर तक पांच दिन में ढाई लाख से अधिक शहरवासियों ने अपने घर पहुंचने के लिए निगम की बसों में यात्रा की। हालांकि उसके बाद यात्रियों की संख्या में कमी देखी गई, लेकिन अतिरिक्त फेरे 30 अक्तूबर तक जारी रहेंगे।रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर इस बार नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बसों के अतिरिक्त फेरे 18 से 30 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिए गए थे। जिससे सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की संख्या बढ़ाने के साथ कई रूटों पर एसी कोच भी चलाए।आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 18 से 30 अक्तूबर के बीच यात्रियों के सफर करने की संख्या पांच लाख तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। यात्रियों की इस बढ़ी हुई संख्या को संभालने के लिए परिवहन विभाग ने तेजी से कदम उठाए। परिवहन विभाग का कहना है कि उनका प्रयास है कि कोई भी यात्री बसों के इंतजार में परेशान न हो। जरूरत पड़ने पर रूटों पर अतिरिक्त बसें भेजी जा रही हैं, ताकि हर यात्री सुरक्षित और समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सके। ------------------एसी बसों की भी मिल रही सुविधा आरएम मनोज कुमार ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए सभी प्रमुख रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई गईं जो कल तक यानी 30 अक्तूबर तक ही चलेंगी। बुधवार के बाद से अन्य बसों को उनके पूर्व में तय रूटों पर चलाया जाएगा। बता दें, लंबी दूरी के यात्रियों की सुविधा के लिए नोएडा से आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, बिजनौर और बरेली जैसे शहरों के लिए एसी बसों की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि डिपो में लौटने के बाद हर बस की जांच कर उसे तुरंत दोबारा रवाना किया जा रहा है, ताकि सेवाओं में देरी न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:11 IST
Noida News: त्योहारों में यात्रियों की बढ़ी भीड़, 30 तक पांच लाख तक आंकड़ा पहुंचने का अनुमान #TheNumberOfPassengersIncreasedDuringTheFestivals #TheFigureIsExpectedToReachFiveLakhBy30th. #SubahSamachar
