पौधे लगाना ही उद्देश्य नहीं, रखरखाव सुनिश्चित करना भी जरूरी : सीएम

जोगीपंगा में राज्यस्तरीय वन महोत्सव में वर्चुअली जुड़े मुख्यमंत्री वैरी और हटली महिला मंडलों को पौधों की देखभाल में विशेष योगदान के लिए 2.03 लाख रुपये दिए संवाद न्यूज एजेंसीबंगाणा (ऊना)। कुटलैहड़ के जोगी पंगा में राजीव गांधी वन समृद्धि योजना के तहत राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने की, जबकि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर शिरकत की। इस अवसर पर धुंधला पंचायत की वैरी और हटली महिला मंडलों को पौधरोपण और उनकी देखभाल में विशेष योगदान के लिए कुल 2.03 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई। मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि उनका संरक्षण और रखरखाव सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि वनों की रक्षा पर्यावरण संतुलन, जल संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को पौधरोपण एवं देखभाल के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिलाओं की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो।विधायक विवेक शर्मा ने मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से न केवल सरकारी वनों को बेहतर संरक्षण मिल रहा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक मजबूती भी मिल रही है। पौधरोपण और उसकी देखभाल के बदले मिलने वाली राशि उनके लिए अतिरिक्त आमदनी का स्रोत बन रही है। उन्होंने इसे पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। इस मौके पर स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी महिला मंडलों को सौंपी गई। कार्यक्रम के दौरान यह संकल्प लिया गया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छ पर्यावरण की धरोहर सुरक्षित रखी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पौधे लगाना ही उद्देश्य नहीं, रखरखाव सुनिश्चित करना भी जरूरी : सीएम #TheObjectiveIsNotJustToPlantTrees #ItIsAlsoImportantToEnsureTheirMaintenance:CM #SubahSamachar