Kangra News: उद्घाटन से पूर्व व्यापार मंडल के कार्यालय पर जड़ दिया ताला

ताला लगे कार्यालय का सांसद इंदु गोस्वामी ने किया लोकार्पणव्यापार मंडल ने ताला लगाने का किया विरोध, भवन की मरम्मत पर खर्च हुए 15 लाख रुपयेसंवाद न्यूज एजेंसी बैजनाथ (कांगड़ा)। व्यापार मंडल के ताले लगे कार्यालय का उद्घाटन सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है। व्यापार मंडल ने नगर परिषद के तहत आने वाले बैजनाथ पंचायत के पुराने पंचायत घर में व्यापार मंडल का कार्यालय शुरू करने के लिए कमरे लिए हुए हैं और बाद में इन पुराने कमरों की मरम्मत कर इन्हें नए कार्यालय का रूप दिया गया। इस कार्यालय के उद्घाटन के लिए व्यापार मंडल के प्रधान मनोज कपूर ने मंगलवार को भाजपा सांसद इंदु गोस्वामी को आमंत्रित किया था।सांसद के साथ बैजनाथ के पूर्व विधायक मुलख राज प्रेमी भी आ गए। लेकिन कार्यालय पर नगर परिषद के ताले लगे हुए थे। इस कारण इंदु गोस्वामी ने उद्घाटन पट्टिका से पर्दा हटाकर इस कार्यालय के उद्घाटन की रस्म अदा कर दी। ऑफिस के बाहर आयोजित समारोह में व्यापार मंडल के प्रधान मनोज कपूर ने इस प्रकरण पर रोष जताया और मंच से भाजपा का दामन थामने की घोषणा कर दी। मनोज कपूर का कहना है कि इंदु गोस्वामी ने व्यापार मंडल के तहत व्यापारियों के लिए होने वाले कई कार्यों के लिए धन उपलब्ध कराया है। कहा कि इस उद्घाटन के लिए पहले ही इंदु गोस्वामी को मुख्य अतिथि और विधायक किशोरी लाल को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। लेकिन कुछ दिन पहले विधायक किशोरी लाल ने इस कार्यक्रम में आने पर असमर्थता जताई। इसके चलते मंगलवार को 15 लाख से मरम्मत के कार्य किए गए ऑफिस का सांसद इंदु गोस्वामी से उद्घाटन करवा दिया गया। इंदु गोस्वामी ने भाजपा की केंद्र सरकार की उपलब्धियों की बात करते हुए कहा कि विकास के लिए सबको एक साथ कार्य करना चाहिए। इस मौके पर नप की अध्यक्ष आशा भाटिया, पार्षद अमित कपूर और अन्य लोग भी मौजूद रहे।- व्यापार मंडल को दिए गए कमरों की दस्तावेज संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए कहा गया था, लेकिन अब तक व्यापार मंडल ने लीज की दस्तावेज संबंधी औपचारिकताओं को पूरा नहीं किया है। इसके चलते ही नप ने ताले लगाए हैं। औपचारिकताओं के पूरा होने पर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। - आदित्य चौहान, सचिव, नगर परिषद बैजनाथ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 15, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: उद्घाटन से पूर्व व्यापार मंडल के कार्यालय पर जड़ दिया ताला #TheOfficeOfTheChamberOfCommerceWasLockedBeforeInauguration #SubahSamachar