Shahjahanpur News: कबाड़ में तब्दील हो रही सीएचसी परिसर में खड़ी पुरानी एंबुलेंस
कांट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शासन से गत वर्ष नई एंबुलेंस मिलने के बाद चालू हालत वाली पुरानी एंबुलेंस को कबाड़ में तब्दील करने के लिए उसे सीएचसी के अहाते में खुली हालत में खड़ा कर दिया गया है। उस पर नमी के कारण जंक लगने लगी है। इससे पहले भी चार एंबुलेंस कबाड़ में बदल चुकी हैं। सीएचसी के प्रभारी डॉ. अश्वनी कुमार के अनुसार पुरानी एम्बुलेंस उपयोग लायक स्थिति में नहीं थी और आए दिन खराब हो रही थी। चूंकि, नई एंबुलेंस मिल चुकी है। इसलिए पुरानी एंबुलेंस का प्रयोग रोक दिया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 17:18 IST
Shahjahanpur News: कबाड़ में तब्दील हो रही सीएचसी परिसर में खड़ी पुरानी एंबुलेंस #TheOldAmbulanceParkedInTheCHCPremisesIsTurningIntoJunk. #SubahSamachar
