Jaunpur : बुझ गया घर का इकलौता चिराग, मौत का कारण बना ट्रक, चाचा को खाना पहुंचाने जा रहा था युवक

सरायख्वाजा के जमालपुर गांव के समीप शनिवार सुबह करीबी 11 बजे ट्रक से कुचलकर एक 15 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणो ने ट्रक को घेरकर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। सरायख्वाजा के जमालपुर गांव निवासी संजय मौर्य पशुपालन का कारोबार करते है और उनका भाई जमालपुर बाजार के समीप दुकान खोल रखा है। शनिवार सुबह संजय मौर्य का 15 वर्षीय पुत्र अंश मौर्य गांव में स्थित अपने चाचा की कृष्णा आटो वर्कशाप दुकान पर खाना पहुंचाने के लिए साईकिल से निकला था लेकिन जैसे ही वह घर से थोड़ी दूर पर पहुंचा ही था कि तभी जौनपुर के तरफ से आ रही ट्रक के नीचे आ गया और बुरी तरह जख्मी हो गया।घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणो ने आनन फानन में अंश इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा लेकिन चिकित्सको की टीम अंतः परीक्षण के बाद अंश को मृत घोषित कर दिया उधर मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और घेरकर ट्रक को रोक लिया लेकिन मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। अंश था मां-बाप का इकलौता चिराग ट्रक से कुचलकर मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।अंश की एक 8 वर्षीय बहन भी है। शनिवार मौत की सूचना मिलते ही अंश की मन अन्नू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया अपने इकलौते पुत्र के लिए अंश की मां का रो रो कर बुरा हाल है। चाचा ने ट्रक चालक को जानबूझकर भगाने का लगाया आरोप मृतक अंश का चाचा राकेश मौर्य का आरोप है कि ट्रक चालक ने जानबूझकर युवक को कुचल दिया। जब वह अंश को लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल जा रहा था इस दौरान उसने ग्रामीणों को ट्रक चालक को सौंप दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaunpur : बुझ गया घर का इकलौता चिराग, मौत का कारण बना ट्रक, चाचा को खाना पहुंचाने जा रहा था युवक #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurUpdate #JaunpurNews #JaunpurCrime #JaunpurAdministration #JaunpurPolice #DmJaunpur #SpJaunpur #SubahSamachar