Noida News: स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आए छात्र का हुआ ऑपरेशन
स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आए छात्र का हुआ ऑपरेशन सही समय पर ऑपरेशन कर बचाया अंडकोष, अभिभावकों ने जताया आभारमाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जर्मन से आए एक 15 वर्षीय छात्र का कैलाश अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। बृहस्पतिवार की रात छात्र को अचानक बाएं अंडकोष में तेज और असहनीय दर्द हुआ। परिजन उसे तुरंत कैलाश अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लेकर पहुंचे। जांच के दौरान अल्ट्रासाउंड (कलर डॉपलर) से पता चला कि छात्र के अंडकोष में रक्त संचार बंद हो गया है। यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रतीक माहेश्वरी ने तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी। डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन कर अंडकोष में रक्त का संचार दोबारा शुरू कराया। अब छात्र पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉ प्रतीक माहेश्वरी ने बताया कि ऐसे मामलों में तीन से छह घंटे के भीतर इलाज शुरू कर दिया जाए तो अंडकोष को बचाया जा सकता है। देरी होने पर स्थिति गंभीर हो जाती है। विदेशी छात्र के अभिभावकों ने कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने मुसीबत की घड़ी में हमारे बच्चे की जान बचाई, इसके लिए हम आभारी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:14 IST
Noida News: स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आए छात्र का हुआ ऑपरेशन #TheOperationWasPerformedOnAStudentWhoCameUnderTheStudentExchangeProgram. #SubahSamachar
