Barwani News: भूसे से भरे ओवरलोड ट्रक ने सड़क पर मचाया कोहराम, वाहनों को टक्कर मारते हुए निकला, लोगों ने पकड़ा
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भूसे से भरे ओवरलोड ट्रक ने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ओवरलोड ट्रक तेज रफ्तार से गुजरते समय पहले एक छोटे वाहन को टक्कर मारकर उसे हवा में उछाल देता है। इसके बाद वहां खड़ी कुछ बाइकों को भी कुचलता हुआ आगे बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रक का पीछा कर उसे रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। अंजड़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें:इस सीजन में पहली बार 40 डिग्री पहुंचा पारा, मध्य प्रदेश में बढ़ी गर्मी, दो दिन बाद चलेगी लू जानकारी के अनुसार, बड़वानी जिले से गुजर रहे चकेरी-ठीकरी हाईवे के ग्राम तलवाड़ा डेब में इंदौर से बोरलाय जा रहे एक ओवरलोड ट्रक ने सड़क पर खड़े वाहनों को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया। भूसे से भरे ओवरलोड ट्रक (क्रमांक MP15 HA 1367) ने पहले एक पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मारी, जिससे व पलटकर दूसरी दिशा में खड़ा हो गया। इसके बाद ट्रक ने आगे खड़ी दो बाइकों को भी नुकसान पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह ट्रक को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। अंजड़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ये भी पढ़ें:भावना सिंह हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी प्रत्यक्षदर्शी रोहित गोस्वामी ने बताया कि वे तलवाड़ा डेब के ही निवासी हैं। उनके घर के सामने से दो भूसे से भरे ओवरलोड ट्रक गुजर रहे थे, जिनमें से एक निकल गया। लेकिन, दूसरा ज्यादा ओवरलोड था। ऐसे में उसने पहले एक पिकअप वाहन को क्षतिग्रस्त किया और फिर आगे खड़ी दो बाइकों को भी टक्कर मारते हुए निकल गया। जानकारी जुटाने पर पता चला कि ट्रक इंदौर से बोरलाय की ओर जा रहा था। इसके बाद हमने ट्रक और उसके ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 15:44 IST
Barwani News: भूसे से भरे ओवरलोड ट्रक ने सड़क पर मचाया कोहराम, वाहनों को टक्कर मारते हुए निकला, लोगों ने पकड़ा #CityStates #Barwani #MadhyaPradesh #BarwaniNews #SubahSamachar