Etah News: पॉलिथीन मुक्त शहर अभियान चला परिवर्तन क्लब करेगा जागरूक

एटा। शहर को स्वच्छ व पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से परिवर्तन क्लब जागरूकता अभियान की शुरूआत करेगा। लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव बताकर इसका इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया जाएगा।क्लब की संस्थापक बबिता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अभियान चलाकर लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा। पॉलिथीन आज पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा अभिशाप बन चुकी है जो मिट्टी की उर्वरता को नष्ट करने के साथ-साथ जलभराव व प्रदूषण की बड़ी वजह है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के सहयोग से दुकानदारों को प्रेरित किया जाएगा कि वे ग्राहकों को कपड़े या जूट के थैले में सामान दें और ग्राहकों को घर से कपड़े का थैला लाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि परिवर्तन क्लब की टीम जल्द ही स्कूलों, बाजारों में गोष्ठियां कर जागरूकता अभियान चलाएगी जिससे अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ें। यह सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ भविष्य का संकल्प है। अगर हम सभी मिलकर संकल्प लें कि पॉलिथीन घर में नहीं लाएंगे तो आने वाला कल जरूर स्वच्छ व सुरक्षित होगा। नगर पालिका प्रशासन ने क्लब की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि नगर पालिका पर्यावरण संरक्षण को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। परिवर्तन क्लब जैसे संगठन अगर इस मुहिम में जुड़ते हैं तो निश्चित ही शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी। पालिका की ओर से अभियान को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। नगर पालिका आरआई राकेश कुमार गौरव ने बताया कि नगर के बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पॉलिथीन प्रतिबंध को लेकर नियमित निरीक्षण किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: पॉलिथीन मुक्त शहर अभियान चला परिवर्तन क्लब करेगा जागरूक #TheParivartanClubIsRunningACampaignToCreateAwarenessAboutThePolythene-freeCity. #SubahSamachar