संघर्ष से ही मिलता है सफलता का मार्ग : कलानिधि नैथानी

- सीसीसएसयू सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में शनिवार को ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेरठ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि जीवन में संघर्ष से ही सफलता का मार्ग मिलता है। असफलता के समय हिम्मत न हारकर दोबारा खड़े होकर आगे बढ़ना ही विजेता की पहचान है। उन्होंने ईमानदारी और निष्ठा को सफलता की मूल धूरी बताया। हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी यदि अपने कर्तव्य निष्ठा से निभाएं तो समाज में सकारात्मक बदलाव आना निश्चित है। उन्होंने अपने कार्य को पूर्ण समर्पण और संतुष्टि के साथ करने की बात कही। इसके बाद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों ने आयोजन को सराहा।डॉ. सोमेंद्र तोमर ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज आपकी पहचान आपके माता-पिता के नाम से है, जिस दिन आपके माता-पिता की पहचान आपके नाम से होगी, वही दिन आपकी वास्तविक सफलता का होगा। संचालन विधानसभा संयोजक राहुल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सीमा श्रीवास्तव, अरविंद पिंटू, हरिओम अग्रवाल, नरेश विश्वकर्मा, ललित मोरल, वरुण कुमार, नवीन नेहरा, आदित्य शर्मा आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 20:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




संघर्ष से ही मिलता है सफलता का मार्ग : कलानिधि नैथानी #ThePathToSuccessIsFoundOnlyThroughStruggle:KalanidhiNaithani #SubahSamachar