Bareilly News: बारिश-बाढ़ से कटे दोनों पुलों के रास्ते जल्द होंगे दुरुस्त
मीरगंज। सिरौली-मीरगंज और गोरा रामगंगा पुल के पास क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत जल्द शुरू होने जा रही है। बीते दिनों बाढ़ और भारी बारिश के कारण दोनों पुलों के मार्ग कट गए थे, जिससे आवागमन ठप हो गया था। स्थिति गंभीर होने पर लोक निर्माण विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनों स्थानों पर दीवार लगाकर रास्ता बंद कर दिया था।मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि दोनों पुलों के रास्तों की स्थाई मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है, जिसमें बायर क्रेट और पत्थर पिचिंग का कार्य शामिल है। शासन द्वारा मुरादाबाद क्षेत्र के मुख्य अभियंता को मौके पर सत्यापन के लिए भेजा गया था। उन्होंने निरीक्षण रिपोर्ट लगाकर शासन को भेज दी है और अब स्वीकृति जल्द मिलने की उम्मीद है।इस बीच ग्रामीणों ने बंद मार्गों की दीवार तोड़कर आवागमन शुरू कर दिया है, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। टूटी सड़कों से लोग रोजाना जान जोखिम में डालकर कारें और बाइक निकाल रहे हैं। गोरा निवासी प्रमोद शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने इस समस्या की शिकायत समाधान दिवस में भी की थी, लेकिन अब तक स्थाई मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो पाया है। संवाद कटी सड़क से निकलते लोग मीरगंज सिरौली एवं गोराहेमराजपुर रोड के फोटो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:53 IST
Bareilly News: बारिश-बाढ़ से कटे दोनों पुलों के रास्ते जल्द होंगे दुरुस्त #ThePathsOfBothTheBridgesCutDueToRainAndFloodWillBeRepairedSoon. #SubahSamachar