Kanpur Health News: ट्यूमर वाला आधा गुर्दा निकाल बचाई रोगी की जान, बाकी बचा हिस्सा भी संरक्षित किया गया

कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में ट्यूमर वाले आधे गुर्दे को निकालकर रोगी की जान बचाई गई। रोगी का बाकी बचा आधा गुर्दा भी संरक्षित किया गया, जो अब पूरी तरह काम करने लगा है और रोगी भी स्वस्थ है। जनवरी में जालौन के कुठौंद निवासी 41 वर्षीय महिला का बायां गुर्दा पथरी के कारण 80 प्रतिशत क्षतिग्रस्त हो चुका था। दाएं गुर्दे में 10 सेमी का ट्यूमर होने से 20 फीसदी गुर्दा क्षतिग्रस्त हुआ था। 23 जनवरी को रोगी यूरोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिल जे बैद के अंतर्गत भर्ती किया गया। यहां रोगी के सर्जरी कर दाहिना आधा गुर्दा निकाला गया, जिसे राइट हेमीनेफ्रेक्टॉमी कहते हैं। रोगी को तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉ. अनिल ने बताया कि हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्यूमर कैंसरकारी था, लेकिन सर्जरी के बाद जिस जगह से ट्यूमर चिपका हुआ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 12:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Health News: ट्यूमर वाला आधा गुर्दा निकाल बचाई रोगी की जान, बाकी बचा हिस्सा भी संरक्षित किया गया #CityStates #Kanpur #KanpurNews #GsvmMedicalCollegeKanpur #UrologyDepartment #TumorsInKidney #SubahSamachar