Faridabad News: मलकियत के दस्तावेज लेकर दिल्ली जाएंगे अनंगुपर के लोग
सीईसी कमेटी के सदस्य के सामने पेश करेंगे अपनी जमीन के कागज9 सितंबर को गांव के लोगों का पक्ष कोर्ट में रखेगी सीईसी कमेटी अमर उजाला ब्यूरो फरीदाबाद। अनंगपुर गांव में प्रशासन की तरफ से की जा रही तोड़-फोड़ को रोकने के लिए गांव के लोग अब सीईसी कमेटी के जाएंगे। बुधवार को दिल्ली स्थित सीईसी कमेटी के कार्यालय पहुंचकर लोग अपनी मलकियत के दस्तावेज पेश करेंगे। वहीं, सीईसी कमेटी 9 सितंबर को गांव के लोगों का पक्ष कोर्ट में रखेगी। अनंगपुर गांव में रविवार को आयोजित पंचायत के दौरान किसान संगठन के नेता व कांग्रेस नेता विजय प्रताप मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने बताया कि उपायुक्त की मध्यता के बाद सीईसी सदस्य ने बुधवार को मिलने का समय दिया है। इस दौरान गांव के लोग दिल्ली स्थित सीईसी कार्यालय में पहुंचकर अपनी मलकियत के दस्तावेज पेश करेंगे। लोगों का कहना है कि अभी 163 एकड़ भूमि गांव के लिए छोड़ी जाने की बात सामने आ रही है लेकिन गांव 4200 से अधिक एकड़ में बसा हुआ है।9 सितंबर को सीईसी कमेटी सुप्रीम कोर्ट में अनंगपुर मामले को लेकर पक्ष रखेगी। गांव के लोगों का कहना है कि सीईसी कमेटी के पक्ष रखने व कोर्ट में हुई सुनवाई के आधार पर भी आगे की रणनीति तय की जाएगी। अगर सुनवाई के दौरान ठीक से पक्ष रखा जाता है तो वे सीईसी कमेटी की मदद से ही अपना पक्ष रखेंगे। अगर इस बार भी ठीक से गांव की समस्या नहीं रखी गई तो वे खुद अपना पक्ष रखने को मजबूर होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 19:42 IST
Faridabad News: मलकियत के दस्तावेज लेकर दिल्ली जाएंगे अनंगुपर के लोग #ThePeopleOfAnangupparWillGoToDelhiWithTheOwnershipDocuments #SubahSamachar